सुपरस्टार थी ये हीरोइन, फिल्में छोड़ करोड़पति शख्स से की शादी
भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी कई अभिनेत्रियां हुई हैं जिन्होंने अपने सक्सेसफुल करियर की ऊंचाईयों पर होते हुए एक्टिंग को अलविदा कहा है. उन्हीं में से एक साउथ एक्ट्रेस है जो एक वक्त में ग्लैमर इंडस्ट्री की लोकप्रिय थीं. वो एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि असिन थोट्टुमकल है जिन्होंने राहुल शर्मा के साथ शादी के बंधन में बंधने के लिए करियर के चरम पर अभिनय छोड़ दिया था. अब पर्दे से दूर हैं और सोशल मीडिया पर भी एक्टिव नहीं रहतीं. असिन ने भारतीय सिनेमा के कई शीर्ष अभिनेताओं के साथ काम किया है, जिनमें गजनी और रेडी में आमिर खान और सलमान खान शामिल हैं. 26 अक्टूबर 1985 को जन्मी असिन ने तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है. वे एक वेल ट्रेंड भरतनाट्यम डांसर भी हैं और उन्होंने तीन फिल्मफेयर पुरस्कार जीते हैं.
असिन ने 2001 में 15 साल की उम्र में सत्यन एंथिक्कड की मलयालम फिल्म ‘नरेंद्रन माकन जयकांतन वाका’ से दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग में अभिनय की शुरुआत की. वे साउथ में भी खूब चर्चित हुई और फिर बॉलीवुड में भी उन्होंने एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में दीं. 2003 में, असिन ने फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ तेलुगु अभिनेत्री का पुरस्कार जीता और उन्हें अपनी तीसरी तमिल फिल्म, गजनी (2005) के लिए फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ तमिल अभिनेत्री का पुरस्कार मिला. असिन ने शिवकाशी (2005), वरलारु (2006), पोक्किरी (2007), वेल (2008) और दशावतारम (2008) जैसी कई उल्लेखनीय फिल्मों में लीड रोल प्ले किया.
असिन ने 2008 में आमिर खान के साथ गजनी (2008) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. असिन ने 19 जनवरी 2016 को दिल्ली के दुसित देवराना होटल में माइक्रोमैक्स के सीईओ राहुल शर्मा से शादी की थी. समारोह में केवल करीबी परिवार के सदस्य और दोस्त ही शामिल हुए और ये रिश्ता अक्षय कुमार के जरिए हुआ था.
राहुल शर्मा एक तकनीकी जादूगर कहे जाते हैं, जिन्होंने दो ग्रेजुएट डिग्री, राष्ट्रसंत तुकाडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय से मैकेनिकल इंजीनियरिंग और कनाडा के सस्केचेवान विश्वविद्यालय से वाणिज्य में बैचलर डिग्री हासिल की है. फोर्ब्स के अनुसार, राहुल शर्मा को टीनएजर से ही एंबेडेड टेक्नोलॉजी के प्रति पागलपन का जुनून था, यही एक कारण था जिसके कारण उन्होंने माइक्रोमैक्स की स्थापना की. राहुल शर्मा ने 2000 में अपने दोस्तों राजेश अग्रवाल, विकास जैन और सुमीत अरोड़ा के साथ माइक्रोमैक्स इंफॉर्मेटिक्स की स्थापना की थी.