एसएसपी प्रभात कुमार ने टीम गठित कर गुरुवार की रात हुए पुलिसिया मुठभेड़ का किया खुलासा
जमशेदपुर के घाटशिला थाना अंतर्गत कापागोड़ा स्थित भोलेनाथ ढाबा के पीछे गुरुवार की रात हुए पुलिसिया मुठभेड़ के संबंध में जानकारी देते हुए एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराध कर्मी साजन मिश्रा और नीरज सिंह उर्फ भागना अपने 8 10 साथियों के साथ भोलेनाथ ढाबा के पीछे एक साथ जमा हुआ है
इस पर संज्ञान लेते हुए मानगो, उलीडीह एवं घाटशिला थाना प्रभारियों को एक टीम गठित करते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया गया टीम ने सशस्त्र बल के साथ एक साथ छापेमारी की छापेमारी के क्रम में पुलिस बल को देखते ही अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी जवाबी हमले में साजन मिश्रा को पैर में गोली लगी पुलिस को मजबूत होता देख कुछ अपराध करने अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे जबकि अपराध कर्मी हथियार सहित गिरफ्तार कर लिए गए.
गिरफ्त में आए अपराध कर्मियों का नाम साजन मिश्रा शाहिद खान उर्फ शहजादा रोहित कुमार गुप्ता शिव रंजन यादव उर्फ शिवपूजन तापस दास गौरंगो पुष्टि एवं दिव्यांशु ओझा बताया इनमें से साजन मिश्रा एवं रोहित का अपराधिक इतिहास रहा है पुलिस ने इनके पास से हथियार और कारतूस के साथ कार भी बरामद किए हैं.