सर्पदंश से मौत की सूचना मिलते ही पीड़ित परिवार के घर पहुंचे आजसू नेता माधव चंद्र महतो, दिया हर संभव मदद का आश्वासन
जामताड़ा: कुंडहित प्रखंड के बरमसिया गांव के लगभग 38 वर्षीय सुभान हेंब्रम का सर्पदंश से मौत हो गई है। बताया जाता है कि करैत सांप के डंसने से मौत हुई है । बताते चलें सुभान हेंब्रम रात में घर के बारमदा में जमीन पर सोया हुआ था जिसको रात के करीब 3:00 बजे करेत सांप ने डंस लिया था। आपको बताते चलें पिछले कई साल से सांप के डंसने का मामला ज्यादातर लोगों के जमीन पर सोने पर पाया गया है ।ऐसे में कहीं ना कहीं लोगों को सचेत होने की आवश्यकता है और खास करके गर्मी के दिनों में जमीन पर नहीं सोना चाहिए ।इसके लिए कम से कम खटिया का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।बताया जाता है कि मृतक को इलाज के लिए पश्चिम बंगाल के सिउड़ी सदर अस्पताल ले गया था लेकिन उनको अंत में जान गवानी ही पड़ी। मामले की सूचना मिलते ही आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव सह संथाल परगना प्रभारी और नाला विधानसभा के कद्दावर नेता माधव चंद्र महतो पीड़ित परिवार के घर पहुंचे एवं सांत्वना दिए ।मामले की सूचना मिलते ही कुंडहित बीडीओ श्रीमान मरांडी, अंचलाधिकारी नित्यानंद प्रसाद, कुंडहित थाना प्रभारी पंकज कुमार पीड़ित परिवार के घर पहुंचे एवं पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया। कहा के हर संभव पीड़ित परिवार को मदद पहुंचाया जाएगा। मौके पर माधव चंद्र महतो ने कहा कि वह पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है ।साथ ही प्रशासन से मांग किया कि जो भी सरकारी प्रावधान है मुआवजा का उसको अविलंब पीड़ित परिवार को देने का कष्ट करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रशासन से पूर्ण विश्वास है कि जल्द ही पीड़ित परिवार को सरकारी मुआवजा का राशि देने का काम करेंगे। मौके पर आजसू पार्टी के कुंडहित प्रखंड अध्यक्ष गया प्रसाद मंडल भी मौजूद थे।