चीन : स्कूल में बड़ा हादसा, छत गिरने से 10 लोगों की मौत, निर्माण कार्य में जुटे 2 लोगों को हिरासत में लिया
बीजिंग. चीन के पूर्वोत्तर शहर किकिहार में एक मिडिल स्कूल में जिम की छत गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई. हादसे के वक्त जिम में 19 लोग मौजूद थे. स्थानीय खोज और बचाव केंद्र के अनुसार, चार लोग भागने में सफल रहे, जबकि 15 अन्य अंदर फंस गए. मलबे में फंसे 15 में से 10 लोगों की मौत हो गई, पांच अन्य का इलाज जारी है.
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, स्कूल के पड़ोस में एक इमारत का निर्माण किया जा रहा था. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इमारत के निर्माण कार्य के दौरान स्कूल के जिम की छत पर फ्लाईट नाम की निर्माण सामग्री रखी गई थी जिससे हादसा हुआ है.
प्रारंभिक जांच के अनुसार, बारिश के पानी से छत पर रखे गए सामग्री का वजन बढ़ गया, जिसके कारण यह भारी हो गया और स्कूल के जिम की छत ढह गई. पुलिस ने निर्माण कार्य की जिम्मेदारी संभाल रहे लोगों को हिरासत में ले लिया है. अधिकारियों के मुताबिक स्थिति की आगे जांच की जा रही है. बचाव प्रयास अभी भी जारी हैं.