शहजादा अनवर के जमशेदपुर आगमन पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विशेष आमंत्रित सदस्य रियाजुद्दीन खान किया स्वागत
आज दिनांक 21 जुलाई 2023 को झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर के जमशेदपुर आगमन पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विशेष आमंत्रित सदस्य रियाजुद्दीन खान ने सर्किट हाउस में उनसे भेंट कर उन्हें पुष्पगुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया और अल्पसंख्यकों की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया और कहा के झारखंड में कांग्रेस जेएमएम और राजद के गठबंधन सरकार के साडे 3 वर्ष पूरे हो गए परंतु दुख की बात है कि अभी तक 15 सूत्री कार्यान्वयन समिति को छोड़कर अल्पसंख्यकों के कल्याण से संबंधित किसी भी बोर्ड या निगम का गठन नहीं किया गया, जैसे अल्पसंख्यक आयोग ,मदरसा बोर्ड, उर्दू अकैडमी, वक्त बोर्ड आदिl अल्पसंख्यकों से संबंधित इन बोर्ड और निगमों का गठन नहीं हो पाने के कारण अल्पसंख्यकों की समस्याओं का विधि सम्मत समाधान नहीं हो पा रहा हैl रियाजुद्दीन खान ने शहजादा अनवर साहब से निवेदन किया कि वे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर और प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे के माध्यम से झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के संज्ञान में यह मांग रखें के यथाशीघ्र उपरोक्त बोर्ड और निगम का गठन कर दिया जाए और उसमें ईमानदार और अनुभवी कार्यकर्ता का चयन कर दायित्व दिया जाए ताकि तीव्र गति से काम आगे बढ़ सकेl इस पर शहजादा अनवर साहब ने कहा मैं इस संबंध में लगातार प्रयासरत हूं और विश्वास दिलाता हूं कि जल्द से जल्द अल्पसंख्यकों से संबंधित सभी बोर्डों, निगमों का विधिवत गठन हो जाएगाl मौके पर पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आनंद विहारी दुबे ,कार्यकारी अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनकर ,सरायकेला खरसावां जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष अंबुज पांडे, प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी के सदस्य रामाश्रय प्रसाद ,कांग्रेस के नेता विजेंद्र तिवारी ,संजय सिंह आजाद, सफी अहमद खान ,फिरोज खान ,तस्लीमा नसरीन ,अजितेश सिंह उज्जैन ,रईस रिजवी ,फजल खान, गुलरेज अख्तर ,सुल्तान अहमद नरेश कुमार ,इंतखाब वारसी, रमाशंकर पांडे रंजीत सिंह आदि उपस्थित थेl
सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं से चर्चा करने के बाद प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर जिला कांग्रेस मुख्यालय तिलक पुस्तकालय भी गए और वहां पर पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आनंद विहारी दुबे ने उनका स्वागत किया और विधिवत कांग्रेस संगठन की जिले की गतिविधियों की जानकारी उन्हें दी और जिले में भारत जोड़ो कार्यक्रम की जानकारी भी उन्हें दी lइस पर शहजादा अनवर ने काफी प्रसन्नता दिखाइ और कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी अच्छा काम कर रही हैंl