गढ़वा : जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पतीला गांव निवासी श्याम बिहारी चंद्रवंशी का मिट्टी का खपड़ैल मकान गुरुवार की सुबह अचानक पूर्ण रूप से ध्वस्त हो गया। इस संबंध में भुक्तभोगी ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी व्यक्ति खाना बना खाकर खेत में काम करने चले गए थे। इसी दौरान अचानक मिट्टी का जर्जर मकान ध्वस्त होकर गिर पड़ा।
घर के अंदर रखे कई सामग्री दब गए। मकान ध्वस्त होने से घर के लगभग पांच परिवार बेघर हो गए। बरसात के मौसम होने के कारण दूसरे के घर शरण लेने के लिए मजबूर हो गए। आशियाना विहीन परिजनों ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी व पंचायत के मुखिया से प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने की मांग की है। श्याम बिहारी चंद्रवंशी का दयनीय स्थिति होने के कारण वह अपने से मकान बनाने में असमर्थ हैं। वे दिन भर मजदूरी कर अपने घर के सभी सदस्यों का भरण-पोषण करते हैं।
वहीं इस संबंध में पंचायत के युवा मुखिया अमित कुमार दुबे ने कहा कि घर ध्वस्त होने की सूचना मुझे मिली है। मैं कांडी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार तिवारी से मिलकर जल्द से जल्द प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाऊंगा।