उपायुक्त की अध्यक्षता में कृषि विभाग(कृषि/आत्मा/उद्यान), मत्स्य, पशुपालन,गव्य विकास, सहकारिता विभाग एवं भूमि संरक्षण विभाग की मासिक समीक्षा बैठक आहूत संपन्न
आज दिनांक 20.07.2023 को कृषि विभाग(कृषि/आत्मा/उद्यान), मत्स्य, पशुपालन,गव्य विकास,सहकारिता विभाग एवं भूमि संरक्षण विभाग की मासिक समीक्षा बैठक उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में आहूत किया गया।
बैठक में वर्षापात की स्थिति, एग्री स्मार्ट ग्राम योजना,लाभुक कृषिको के भूमि अभिलेखों को पोर्टल पर अपलोड करने संबंधित अधतन स्थिति, झारखंड कृषि ऋण माफी योजना, केसीसी, खरीफ बीज वितरण, उर्वरक की उपलब्धता, मत्स्य के अंतर्गत वेद व्यास आवास योजना, तालाब जलाशय, समेकित मत्स्य पालन एवं राजस्व वसूली तथा भूमि संरक्षण के अंतर्गत तालाब जीर्णोद्धार, परकोलेशन टैंक, डीप बोरिंग आदि की समीक्षा की गई।
बैठक में बताया गया कि झारखंड कृषि ऋण माफी योजना के तहत ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से कुल 28400 आवेदन प्राप्त हुए हैं साथ ही बताया गया की जिला को 33765 टारगेट दिया गया। उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द टारगेट अचीव करें। उपायुक्त ने बैंकों से समन्वय बनाकर केसीसी में स्थिति सुधारने का भी निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया।
लाभुक कृषकों के भूमि अभिलेख को पोर्टल पर अपलोड करने संबंधी अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गई साथ ही संबंधित पदाधिकारी को पेंडिंग डाटा को अपलोड करने का निर्देश दिया।
बैठक में बताया गया की एग्री स्मार्ट ग्राम योजना के तहत दो एग्री स्मार्ट योजना का अनुशंसा प्राप्त करते हुए कृषि निदेशालय को समर्पित की गई है।
इसके अलावा बैठक में मत्स्य विभाग द्वारा बताया गया की वेद व्यास आवास योजना के तहत 22 लक्ष्य दिया गया जिसे उपायुक्त द्वारा जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।भूमि संरक्षण संचालित योजनाओं की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
उपायुक्त द्वारा पशुपालन, सहकारिता सहित अन्य का समीक्षा कर संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया साथ ही कहा कि जो भी जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित है, उसमें निष्ठावान होकर आप लोग कार्य करें, किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी श्री लव कुमार, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी श्री रिजवान अंसारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी श्री विद्यासागर सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे।