*बिहार बेगूसराय जिला अंतर्गत बलिया प्रखंड के भवानंद पुर पंचायत के आसपास शिवनगर बहादुर नगर गोखले नगर विष्णु पुर भवानंद पूर एवं दर्जनों गांव गंगा नदी के जल स्तर बढ़ने के कारण कटाव हो रही है जिसके चलते गंगा नदी के किनारे बसे बस्तियों का स्थिति यह है कि कब गंगा नदी में गांव संभावित हो जाएगी इस कारण ग्रामीणों में दहशत का माहौल बनी हुई है जान जोखिम में डालकर धार की पानी को अलग दिशा की ओर मोड़ने के लिए तरह तरह का प्रयास किया जा रहा है सरकार और जिला प्रशासन सहयोग मिल रहा है सभी ग्राम वासियों एक साथ मिलकर इस समस्या से निजात पाने के लिए श्रमदान कर रहे हैं आगे गंगा नदी की धारा को कैसे दूसरी तरफ किया जाए इस पर काम चल रहा है*
*गंगा नदी के क्रोध को शांत करने के लिए ग्राम वासियों ने शिव चर्चा एवं पूजा पाठ गंगा नदी के किनारे कर रहे हैं ग्राम वासियों का कहना है कि गंगा का क्रोध शांत भगवान शिव शंकर ही कर सकते हैं हम लोग शिव शंकर एवं माता गंगा के शरण में है*