लाठीचार्ज के विरोध में भाजपा सदन में लाएगा विशेषाधिकार का प्रस्ताव
गुरुवार को पटना के डाकबंगला चौराहा पर भाजपा के प्रदर्शन के दौरान पुलिस के द्वारा की गई लाठीचार्ज के विरोध में पार्टी के द्वारा सदन में विशेषाधिकार का प्रस्ताव लाया जाएगा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा की डाक बंगला चौराहा पर सरकार के इशारे पर पुलिस के द्वारा बर्बरता पूर्ण कार्रवाई की गई
जिसके विरोध में विशेषाधिकार का प्रस्ताव लाया जाएगा वहीं इसी लाठीचार्ज के दौरान बीजेपी के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल भी घायल हुए हैं ऐसे में लोकसभा में भी विशेषाधिकार प्रस्ताव लाया जाएगा वहीं इस घटना को लेकर विधानसभा के मॉनसून सत्र के अंतिम दिन भाजपा के सभी विधायक और विधान पार्षद काला बिल्ला लगाकर सदन पहुंचे और विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ
जिसके चलते विधानसभा की कार्रवाई अपराहन 2:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई