शिवगंगा सरोवर को स्वच्छ व सुंदर बनाए रखने में सभी का सहयोग आपेक्षितः उपायुक्त….
विश्व प्रसिद्ध राजकीय श्रावणी मेला, 2023 में आने वाले शिवभक्तों का तांता देवनगरी में लगातार बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में बाबा बैद्यनाथ के पूजा-अर्चना करने से पहले श्रद्धालु शिवगंगा में स्नान कर अपने-आप को शुद्ध करते हैं। बाबा के जलार्पण से पूर्व शिवगंगा में स्नान करने का अपना हीं महत्व है। ऐसे में शिवगंगा की सफाई एवं जल का शुद्ध होना अतिआवश्यक है।
इसके अलावे शिवगंगा सरोवर की स्वच्छता व सुंदरता को बनाये रखने के उदेश्य से उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री मंजुनाथ भंजत्री ने सभी से अपील करते हुए कहा है कि शिवगंगा सरोवर के अंदर कचड़ा, कुड़ा, प्लास्टिक आदि डालने वालों को जागरूक करते हुए उन्हें ऐसा न करने के लिए प्रेरित करें, ताकि शिवगंगा सरोवर की महत्ता और स्वच्छता बनी रहे। श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु शिवगंगा में स्वच्छ जल उपलब्ध कराना जिला प्रशासन का दायित्व है।
अपने दायित्व का निवर्हन करते हुए जिला प्रशासन द्वारा शिवगंगा के साथ इसके चारों और साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है। ऐसे में शिवगंगा सरोवर की सफाई को बनायें रखने के उदेश्य से हम सभी की जिम्मेदारी व जवाबदेही बनती है कि इस सरोवर को सुंदर व स्वच्छ बनायें रखे।