बोकारो : प्रसव के बाद महिला की हुई मृत्यु, परिजनों का गुस्सा अस्पताल प्रबंधन पर फूटा
-बोकारो जिले के गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ललपनिया कोदवा टांड निवासी फलेद्रं प्रजापति ने अपनी 24 वर्षीय गर्भवती पत्नी मोनिका देवी को बीती देर रात्रि स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के लिए लेकर आए और भर्ती कराया। फलेंद्र प्रजापति ने बताया कि पत्नी को हॉस्पिटल में भर्ती कराने के पश्चात वहां मौजूद नर्सों ने कहा डिलीवरी होने में थोड़ा वक्त लगेगा। इस दौरान अगले सुबह करीब 7: बजे मोनिका देवी ने बच्चे को जन्म दिया। उसके बाद उसकी स्थिति बिगड़ने लगी। तब मोनिका के पति ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर देने की बात कही। तब जाकर 108 एंबुलेंस के माध्यम से दिन के करीब दो घंटे बाद बोकारो सदर भेजा गया।
बीच रास्ते में महिला की स्थिति बिगड़ती चली गई और हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही रास्ते में उसकी मौत हो गई।
आक्रोशित परिजनों ने उसके शव को गोमियां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाकर रख दिया एवं दोषी के ऊपर कार्रवाई करने की मांग करने लगे, वही घटना की सुचना पाते ही गोमिया विधायक डॉक्टर लम्बोदर महतो अस्पताल पहुंच कर पीड़ित परिजनो से मिले, उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को आड़े हाथ लेते हुए हैं, अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया, उन्होंने परिजनो को हर सम्भव मदद करने की बात कही। पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद ने स्वास्थ्य केंद्र पर सवाल उठाते हुए कहा कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण महिला की जान गई है।सात डॉक्टर की नियुक्ति होने के बावजूद भी नर्स के द्वारा प्रसव का कार्य कराया जाता है।उन्होंने इसकी सूचना उपायुक्त को दी और दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की।
वहीं गोमिया सीओ संदीप अनुराग टोपनो, सीआई लालमोहन दास, गोमिया थाना प्रभारी राजेश रंजन,कथारा ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार, ललपनिया थाना प्रभारी सुबोध दास, सआनि अनुज कुमार दल बल के साथ अस्पताल में मौजूद थे। मौके पर भाजपा नेता देवनारायण प्रजापति, जिप सदस्य डॉक्टर सूरेद्र राज, संदीप स्वर्णकर, अजय रंजन आदि मौजूद थे।