दयानंद कश्यप की रिपोर्ट
बेगुसराय :जनता दल यूनाइटेड का राजद में विलय होना सुनिश्चित है। जितना दिन को दिन और रात को रात कहना सुनिश्चित है। उक्त बातें बेगूसराय के पूर्व सांसद व बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री रहे डॉ मोनाजिर हसन ने जदयू से इस्तीफा देने के बाद पहली बार बेगूसराय आगमन पर सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में कही।उन्होंने कहा कि पार्टी के अंदर आंतरिक लोकतंत्र का खात्मा होने के कारण हमने यह निर्णय लिया है।क्योंकि नीतीश कुमार लाचार, मजबूर नेता के रूप में दिख रहे थे। कुछ लोगों ने उन्हें प्रधानमंत्री का ख्वाब दिखाकर फंसा दिया है।नीतीश कुमार की शक्ति को छीन कर फंसा दिया है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने जंगलराज के खिलाफ संघर्ष के साथ नीतीश कुमार को सिंहासन पर बिठाने का कार्य किया। लेकिन वह उन्हीं लोगों के साथ जा मिले।आज बिहार में गुंडाराज का माहौल पैदा किया जा रहा है।डॉ मोनाजिर हसन ने विपक्षी एकता को पक्षी एकता बताते हुए कहा कि जिस तरह से पक्षी अपने-अपने घोंसले में रहते हैं उसी तरह विपक्षी पार्टियां भी हैं।जिनका अपनी डफली अपना राग जैसी स्थिति बनी हुई है।वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हटाना मुंगेरीलाल के हसीन सपने जैसा है।उन्होंने कहा कि वह जल्द एनडीए का हिस्सा बनने जा रहे हैं। लेकिन वह किस पार्टी में शामिल होंगे इसकी जानकारी देने के लिए इंतजार करने को कहा। साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों को ठगने वाले लोगों को सबक सिखाने के लिए काम करेंगे और अगर पार्टी जिम्मेदारी देगी तो उसका निर्वहन बखूबी करेंगे।वहीं उन्होंने बेगूसराय लोक सभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की भी इच्छा जाहिर की।जदयू से इस्तीफा के बाद पहली बार बेगूसराय पहुंचे पूर्व सांसद डॉ मोनाजिर हसन का समर्थकों ने राजेंद्र पुल के पास भव्य स्वागत किया।जिससे वह गदगद दिखे।वहीं राजेंद्र पुल से सर्किट हाउस पहुंचने के दौरान वाहनों का काफिला देखने को मिला। साथ ही जगह जगह समर्थकों ने रोककर फूल मालों से लादकर उनका स्वागत किया।