BJP का विरोध करने वालों से बदला लेने यूसीसी लाया जा रहा: CM एमके स्टालिन
मान नागरिक संहिया (यूसीसी) को लेकर विरोध बढ़ता ही जा रहा है. तमिलनाडू के सीएम एमके स्टालिन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी चुनाव से पहले किए गए किसी भी वादे को पूरा करने में विफल रही है. समान नागरिक संहिता यूसीसी का प्रस्ताव भाजपा का विरोध करने वालों से बदला लेने के लिए किया गया है.
चैन्नई में आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए सीएम स्टालिन ने कहा कि भाजपा ने कोई भी चुनावी वादा पूरा नहीं किया है और तानाशाही शासन चलाने के लिए धर्म और सनातन को थोप रही है. उन्होने यह भी कहा कि भाजपा द्वारा प्रस्तावित यूसीसी पार्टी का विरोध करने वालों से बदला लेने का एक साधन है. देश में पहले से ही नागरिक व आपराधिक संहिता,ं हैं. लेकिन वे इसे हटाना चाहते हैं और भाजपा की विचारधारा को शामिल करने के लिए यूसीसी लागू करना चाहते हैं.
सीएम ने केंद्र पर राजनेताओं व उनका विरोध करने वाले व्यक्तियों को डराने-धमकाने के लिए सीबीआई, आईटी व ईडी जैसी केंद्रीय एजेंसियों को नियुक्त करने का आरोप लगाया. उन्होंने यह भी दावा किया कि मध्य प्रदेश की अपनी यात्रा के दौरान भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्रमुक के विचारों में व्यस्त थे. वे वहां गए और कहा कि हम अपने परिवार के फायदे के लिए शासन कर रहे हैं.