मिशन इंपॉसिबल 7 में शूटिंग के लिए नहीं मिली ट्रेन, मेकर्स ने खुद बना डाली
टॉम क्रूज हॉलीवुड के एक ऐसे एक्टर हैं जिनके चाहने वाले ना सिर्फ अमेरिका में बल्कि दुनियाभर में हैं. उन्होंने कई जबरदस्त फिल्में की हैं, लेकिन मिशन इंपॉसिबल फ्रेंचाइजी का लोगों के बीच एक अलग ही क्रेज है. अब बस कुछ ही दिनों में सिनेमाघरों मे मिशन इंपॉसिबल 7 रिलीज होने जा रही है.
मई के महीने में इस फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया था, जिसमें जबरदस्त एक्शन देखने को मिलना. ट्रेलर देख फिल्म को लेकर लोगों की एक्साइटमेंट हाई है. इसी बीच हाल ही में मेकर्स ने एक बीटीएस वीडियो जारी किया है, जिसमें फिल्म के बिहाइंड द सीन की झलक देखने को मिल रही है. उसके अलावा मेकर्स इस बारे में भी बता रहे हैं कि कैसे ट्रेन का सीक्वेंस शूट करने के लिए टीम ने ही ट्रेन बनाई.जो वीडियो जारी किया गया है उसमें टॉम क्रूज और इसी मोराल्स का एक्शन दिख रहा है.
वहीं फिल्म के डायरेक्टर क्रिस्टोफर मक्कुअर्रिए बता रहे हैं कि वो हमेशा की तरह इस फिल्म के लिए भी कुछ अलग करना चाहते थे. कुछ ऐसा करना चाहते थे जो पहले नहीं हुआ और वो इस ट्रेन सीक्वेंस को एक अलग ही लेवल पर ले जाना चाहते थे. फिल्म के डायरेक्टर क्रिस्टोफर मक्कुअर्रिए बता रहे हैं कि वो हमेशा की तरह इस फिल्म के लिए भी कुछ अलग करना चाहते थे. कुछ ऐसा करना चाहते थे जो पहले नहीं हुआ और वो इस ट्रेन सीक्वेंस को एक अलग ही लेवल पर ले जाना चाहते थे.
ट्रेन के एक्शन सीक्वेंस को शूट करने के लिए ट्रेन नहीं मिली, जिसके बाद ट्रेन भी बनाई गई. सामने आए वीडियो में ट्रेन बनने के दौरान की भी झलक देखी जा सकती है. वीडियो में ये भी दिख रहा है कि कैसे कहानी के हिसाब से ट्रेन ब्रीज से नीचा गिरता है और बर्बाद हो जाता है. वीडियो को देखकर लगता है कि ये एक्शन सीन बेहद ही जबरदस्त होने वाला है. बहरहाल, अगर बात मिशन इंपॉसिबल 7 के रिलीज डेट की करें तो ये फिल्म 12 जुलाई से सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है.