संतोष वर्मा
चाईबासा।जिले के चाईबासा परिसदन स्थित सभागार में लोक लेखा समिति के अध्यक्ष स्टीफन मरांडी की अध्यक्षता में संबंधित विभाग के जिला एवं क्षेत्रीय स्तर के पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श एवं विकासात्मक कार्यों पर किए गए व्यय एवं उससे संबंधित लेखा-जोखा की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।यह बैठक दो पारियों में संपन्न हुई।
बैठक में प्रथम पारी में विकासात्मक कार्यों से संबंधित विभाग एवं योजनाओं को क्रियान्वित करने वाले विभागों के साथ एवं दूसरी पारी में राजस्व वसूली से संबंधित विभाग के साथ भारत के नियंत्रक महालेखा परीक्षक के प्रतिवेदन वर्ष 2008-09 से 2016-17 तक के कंडिका पर जिला स्तर के पदाधिकारियों के साथ विचार विमर्श एवं कंडिका में दर्ज आपत्ति से संबंधित प्रतिवेदन समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
लोक लेखा समिति विधानसभा की एक समिति है। इसके अध्यक्ष विपक्षी दल के वरिष्ठ विधानसभा सदस्य होते हैं। समिति का मूल कार्य वित्तीय मामलों एवं योजना स्थल पर जाकर योजना का निरीक्षण करना है। इसके साथ ही समिति ऑडिट होने के बाद दर्ज होने वाले आपत्ति निराकरण की समीक्षा करती है एवं इसके अलावा निराकरण की दिशा में किए गए प्रयासों की भी समीक्षा करती है। इस समिति के समक्ष वैसी आपत्तियाँ आती हैं जिसका ससमय निराकरण नहीं हो पाता है। समिति अपने स्तर से संबंधित पदाधिकारी एवं विभाग के माध्यम से उन आपत्तियों के निराकरण की दिशा में प्रयास करती है। इस क्रम में अनियमितता पाए जाने पर संबंधित विभाग/पदाधिकारी के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की अनुशंसा भी समिति के द्वारा की जाती है।