बेगुसराय :जिले के शाम्हो प्रखंड के अकबरपुर बरारी स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय,बिजुलिया में जिला योजना पदाधिकारी प्रसून कुमार के नेतृत्व में व्यापक निरीक्षण किया गया,जिसमें बीडीओ नौशाद आलम सीडीकी,बीईओ अरविंद कुमार शामिल थे।ये निरीक्षण सीपीआई नेता सुमन कुमार के शिकायत पर किया गया,जिन्होंने मंगलवार को छात्राओं को आवश्यक सुविधा उपलब्ध नहीं कराने पर प्रधानाध्यापक कौशल किशोर सिंह के खिलाफ दिया था।अधिकारी विद्यालय के व्यवस्था से काफी नाराज थे;शौचालय गंदा पड़ा था,पानी की व्यवस्था ठीक नहीं थी,मिडडे मील की स्थिति भी ठीक नहीं थीं।अधिकारियों ने प्रधानाध्यापक को इसके लिए फटकार लगाया। प्रधानाध्यापक ने बीईओ को जल्द ही शुद्ध पानी की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया है।जिला योजना पदाधिकारी प्रसून कुमार ने इसके साथ प्रखंड के और भी विद्यालयों का निरीक्षण किया।बीडीओ नौशाद आलम सिदिक़्क़ी अपने तबादले के बाद भी लगातार अपने कार्यों का निर्वहन कर रहे हैं।