वीरपुर ,बेगुसराय:वीरपुर प्रखंड क्षेत्र केनौला में पार्टी के संस्थापक सदस्य आजीवन सीपीएम के सदस्य रहेदि वंगत कॉमरेड रामचरित्र साह के याद में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी(मार्क्सवादी) वीरपुर लोकल कमिटी द्वारा श्रद्धांजलि सह संकल्प सभा आयोजित किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता सीपीएम नौला शाखा मंत्री शंकर कुमार सहनी ने किया।श्रद्धांजलि सह संकल्प सभा को संबोधित करते हुए सीपीएम बेगूसराय जिला सचिव मंडल सदस्य कॉमरेड रामविलास सिंह ने कहा दिवंगत रामचरित्र साह आजीवन पार्टी के समर्पित सदस्य रहे,पिछले कई वर्षों से बीमार चल रहे थे, अपने इलाके के शोषित पीड़ित वंचितों के मुखर आवाज थे।छात्र नेता देवदत्त कुमार वर्मा ने देश दुनिया की वर्तमान परिस्थिति पर प्रकाश डालते हुए,उनके अधूरे सपने को साकार करने का संकल्प लिया।इस अवसर पर अंचल मंत्री राम शंकर यादव, लोकल कमेटी सदस्य विजय कुमार सिंह,राम बल्लभ सिंह, रामबरन पासवान, राकेश कुमार’रिंकू’रामनाथ पंडित, सरपंच विश्वनाथ पंडित,शिक्षाविद रमेशचंद्र शर्मा, आदि ने संबोधित किया।