चेरियाबरियारपुर,बेगुसराय : प्रखंड क्षेत्र के शाहपूर पंचायत के वार्ड नं 05 एवं 06 में हो रहें जलजमाव को लेकर लोगों को परेशानियां काफी बढ़ गई है हल्की सी बारिश में भी सङक पर जल का जमाव हो जाता है। जलनिकासी की कोई समुचित व्यवस्था ना होने के कारण बारिश का पानी कई दिनों तक सडको पर पसरा रहता है जमे पानी से बदबू आने लगती हैं जिस कारण लोगों का घर से बाहर तक निकालना मुश्किल हो जाता है। सङक पर जमे पानी के वजह से कई बार लोग फिसलकर गिर जाते हैं बताते चलें कि उक्त सङक SH55 के मुख्य मार्ग से जोड़ने का कार्य करतीं हैं इस वजह से लोगों का इस सङक पर आवागमन बना हुआ रहता है सङक के किनारे जिन लोगों का घर है उन्हें सबसे अधिक परेशानी होती हैं। शाम में तो इस रास्ते से लोग गुजरने से पूर्व दूसरे रास्ते के बारे में सोचतें हैं। सङक पर हो रहें जलजमाव को लेकर उक्त बाबत मुखिया पति अभिषेक सिंह उर्फ बमबम जी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस सङक को लेकर वह लगातार प्रखंड मुख्यालय में आवाज उठा रहे हैं लेकिन प्रशासन इसके ऊपर कोई ठोस पहल नहीं कर रहा हैं। अगर प्रशासन अविलंब जल निकासी की व्यवस्था कर आम लोगों को राहत नहीं देगी तो इसके लिए अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष आंदोलन किया जायेगा ।