वीरपुर, बेगुसराय:निज संवाददाता।।वीरपुर प्रखंड क्षेत्र के वीरपुर ग्राम निवासी पत्रकार रामविलास चौरसिया की पौत्री अंजली कुमारी ने नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल की।इस सफलता को लेकर परिजनों में खुशी है।दादा रामविलास चौरसिया ने बताया कि वह बचपन से ही मेधावी थी।वह प्राथमिक विद्यालय मुरादपुर से पढ़ाई की थी।उसने इस सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों को दिया है।जबकि नवोदय विद्यालय में पढ़ने की प्रेरणा स्कूल के एचएम शिवकुमार सिंह से मिली है।