Pakistan: एक ही परिवार के 9 लोगों की सोते समय हत्या, शादी को लेकर विवाद हुआ था, मरने वालों में बच्चे भी शामिल
पेशावर. पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा राज्य में मंगलवार रात एक ही परिवार के 9 लोगों की हत्या कर दी गई. मरने वालों में कुछ बच्चे भी शामिल हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मामला एक शादी को लेकर हुए विवाद से जुड़ा है. कातिल एक ही था और इस वक्त फरार है.
यह घटना मालकंद जिले की बेटखेला तहसील के बागर डेरा इलाके में हुई. इलाके में काफी तनाव है. इसको देखते हुए बाहरी लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. मीडिया कवरेज पर भी रोक है.
देर रात सोते हुए लोगों पर हमला
खैबर पख्तूनख्वा से जारी लोकल मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक- यह मामला दो परिवारों के बीच एक शादी के विवाद से जुड़ा है. मंगलवार रात यह विवाद काफी बढ़ गया था और कुछ लोगों के दखल के बाद दोनों पक्ष घर लौट गए थे. देर रात एक परिवार का सदस्य राइफल लेकर दूसरे परिवार के घर में घुसा. उस वक्त वहां मौजूद सभी लोग गहरी नींद में थे. इसी दौरान हमलावर ने फायरिंग शुरू की. उसने दो कमरों में सो रहे कुल 9 लोगों को मार डाला. मारे जाने वालों में 6 महिलाएं और 3 पुरुष हैं. इनमें बच्चे भी शामिल हैं, हालांकि उनकी पहचान उजागर नहीं की गई है.
बेटखेला के एक पुलिस अफसर ने घटना की पुष्टि की. कहा- यह मामला दो परिवारों के विवाद का है. कुछ खबरों के मुताबिक आरोपी को उसकी पत्नी ने उकसाया था. इसके बाद उसने इस हत्याकांड को अंजाम दिया. पुलिस ने अब तक आरोपी का नाम नहीं बताया है. वो फरार है. घटना के बाद इलाके के लोग पहले हॉस्पिटल और बाद में पुलिस स्टेशन पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया. इन लोगों ने मृतकों के शव रोड पर रखकर ट्रैफिक जाम भी कर दिया. बाद में पुलिस ने उन्हें हटाया. हालात काफी तनावपूर्ण हैं. इसलिए इलाके में पैरामिलिट्री फोर्स की एक यूनिट भी तैनात कर दी गई है.