गोबिंद कुमार की रिपोर्ट
नावकोठी,बेगूसराय:प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत समसा पंचायत में नियमित टीकाकरण एवं स्वास्थ्य कार्यक्रम का परीक्षण किया गया।पर्यवेक्षण में बीएचएम आशुतोष गांधी, बीसीएम सुशील कुमार, डब्ल्यूएचओ मॉनिटर अंबर कुमार और यूनिसेफ के द्वारा संयुक्त रूप से की गयी।इस दौरान एचबीवाईसी, एनसीडी एवं एचबीएन सी के बारे में जानकारी ली गयी।वहीं कुष्ठ रोग,टीवी रोग,ब्लड प्रेशर,शुगर, फाइलेरिया,दस्त नियंत्रण सहित अन्य संचालित कार्यक्रमों की वृहत रूप से समीक्षा की गई।जिसमें स्वास्थ्य प्रबंधक आशुतोष गांधी, पीएमडब्ल्यू आनंद कुमार,बीएमसी गोपाल शर्मा,बीसीएम सुशील कुमार,बी एम ई ए दिनेश कुमार,आशा कार्यकर्ता संगीता कुमारी, आशा मिश्रा, पूनम देवी,डेजी कुमारी, बसंती कुमारी, मुनचुन कुमारी, पूनम कुमारी, ललिता कुमारी सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।