Close Menu
Rashtra SamvadRashtra Samvad
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Rashtra SamvadRashtra Samvad
    • होम
    • राष्ट्रीय
    • अन्तर्राष्ट्रीय
    • राज्यों से
      • झारखंड
      • बिहार
      • उत्तर प्रदेश
      • ओड़िशा
    • संपादकीय
      • मेहमान का पन्ना
      • साहित्य
      • खबरीलाल
    • खेल
    • वीडियो
    • ईपेपर
      • दैनिक ई-पेपर
      • ई-मैगजीन
      • साप्ताहिक ई-पेपर
    Topics:
    • रांची
    • जमशेदपुर
    • चाईबासा
    • सरायकेला-खरसावां
    • धनबाद
    • हजारीबाग
    • जामताड़ा
    Rashtra SamvadRashtra Samvad
    • रांची
    • जमशेदपुर
    • चाईबासा
    • सरायकेला-खरसावां
    • धनबाद
    • हजारीबाग
    • जामताड़ा
    Home » राज्य के विकास के लिए कृषि के विकास के साथ-साथ एमएसएमई सेक्टर के विकास की है आवश्यकता – राज्यपाल
    Breaking News Headlines जामताड़ा झारखंड रांची

    राज्य के विकास के लिए कृषि के विकास के साथ-साथ एमएसएमई सेक्टर के विकास की है आवश्यकता – राज्यपाल

    Nijam KhanBy Nijam KhanJune 24, 2023No Comments6 Mins Read
    Share Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link
    Share
    Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link

    जिले के जामताड़ा प्रखंड अंतर्गत मेंझिया पंचायत में माननीय राज्यपाल, झारखंड की अध्यक्षता में ग्रामीणों संग संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन

    राज्य के विकास के लिए कृषि के विकास के साथ-साथ एमएसएमई सेक्टर के विकास की है आवश्यकता – माननीय राज्यपाल

    ◼️ *मेंझिया सामुदायिक पुस्तकालय में माननीय राज्यपाल ने अध्ययनरत विद्यार्थियों से पढ़ाई लिखाई के बारे में जाना तथा उपहार स्वरूप पुस्तक किया दान*

    *◼️ गरीबी से मुक्ति हेतु शिक्षा एक मात्र उपाय, अपने बच्चों को शिक्षित बनाएं – माननीय राज्यपाल*

    *◼️नशाखोरी, जुआ, शराब आदि से दूर रहने के लिए किया अपील*

    *◼️ ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर हरसंभव समाधान हेतु दिलाया भरोसा*

    *◼️जिले में लाइब्रेरी एवं एल्डर्स क्लब के निर्माण को लेकर माननीय राज्यपाल ने उपायुक्त को दिया शुभकामना, जताई प्रसन्नता*

    पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 24.06.2023 को जिले के सदर प्रखंड जामताड़ा अंतर्गत मेंझिया में ग्रामीणों संग संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

    कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ माननीय राज्यपाल, झारखंड, श्री सी पी राधाकृष्णन ने दीप प्रज्जवलित कर किया।

    इससे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत माननीय राज्यपाल का आगमन परिसदन जामताड़ा में हुआ, जहां उन्हें जिला पुलिस बल द्वारा “गार्ड ऑफ ऑनर” दिया गया।

    *पारंपरिक परिधानों में नृत्य संगीत के साथ माननीय राज्यपाल को सम्मानपूर्वक लाया गया मुख्य मंच पर*

    इसके बाद परिसदन जामताड़ा से माननीय राज्यपाल का काफिला सीधे मेंझिया के सामुदायिक पुस्तकालय पहुंचा, जहां उन्होंने अध्ययनरत विद्यार्थियों से उनकी पढ़ाई के बारे में जाना, साथ ही बच्चों को स्मार्ट क्लास के जरिए पढ़ते देखकर अपनी प्रसन्नता जाहिर की।

    वहीं मुख्य कार्यक्रम स्थल पर माननीय राज्यपाल को पारंपरिक परिधानों में स्थानीय महिलाओं एवं कलाकारों ने गीत संगीत एवं नृत्य के साथ मंच तक लाया। जहां छात्राओं ने क्षेत्रीय भाषा में माननीय राज्यपाल का स्वागतगान गाकर उनका अभिनंदन किया।

    *लाइब्रेरी एवं एल्डर्स क्लब पर आधारित हस्तपुस्तिका का किया विमोचन*

    वहीं उपायुक्त द्वारा माननीय राज्यपाल को बुके एवं मोमेंटो देकर स्वागत किया गया। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जिले के सामुदायिक पुस्तकालय एवं एल्डर्स क्लब पर आधारित हस्तपुस्तिका का विमोचन किया। उन्होंने उपायुक्त जामताड़ा के पहल की सराहना कर प्रसन्नता जाहिर किया।

    *मेडिकल कॉलेज के निर्माण का मिला आश्वासन*

    कार्यक्रम के दौरान माननीय राज्यपाल ने ग्रामीणों के साथ संवाद किया। जिसमें लोगों के अनुरोध एवं समस्या को देखते हुए उन्होंने कहा कि जामताड़ा में एक मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जाएगा, वहीं बराकर नदी के वीरगाँव बरबेदिया घाट पर पुल निर्माण कराया जाएगा। वहीं उन्होंने मेंझिया में कार्यक्रम के दौरान संवाद के दौरान अपनी प्रसन्नता जाहिर की, उन्होंने कहा कि यहां के लोग बहुत अच्छे हैं, जो अपनी निजी समस्याओं को न उठाकर पूरे समाज की समस्याओं को उठाएं हैं साथ ही कहा कि खुशी है कि यहां की जनता अपनी समस्याओं से हमें अवगत करा रही है।

    वहीं एक अन्य ग्रामीण के द्वारा संवाद में डीवीसी द्वारा अधिकृत जमीन का मुआवजा नहीं मिलने की शिकायत पर माननीय राज्यपाल ने कहा जिन्हें मुआवजा नहीं मिला है, वे अधिकृत जमीन से संबंधित काग़ज उपायुक्त के पास जाएं, उनकी समस्याओं का निदान होगा।

    *किसानों को आमदनी बढ़ाने के लिए वैकल्पिक खेती पर दिया जोर*

    वहीं माननीय राज्यपाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी राज्य के विकास के लिए कृषि के विकास के साथ-साथ एमएसएमई सेक्टर का विकास भी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि वे झारखंड के विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति भी हैं, अतः वे यहां के विश्वविद्यालयों में पठन- पाठन की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं। विश्वविद्यालयों में वैसे विषयों को भी शामिल किया जाएगा। जिससे बच्चों को रोजगार प्राप्त करने में सहायक होगी।

    उन्होंने कहा कि हमें आमदनी बढाने के लिए वैकल्पिक खेती पर भी विचार करना होगा। बिरसा कृषि विश्वविद्यालय, रांची को आम के नए किस्मों को विकसित करने एवं कपास की खेती की सम्भावनाओं को तलाशने को कहा गया है। उन्हें यहां की जलवायु के हिसाब से बीज का चुनाव कर उसे विकसित करने को कहा गया है। झारखंड में तसर सिल्क का उत्पादन बड़े पैमाने पर किया जाता है। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा झारखंड में बने तसर सिल्क के शॉल को भेंट स्वरुप अमेरिका के राष्ट्रपति को दिया गया। झारखंड में तसर सिल्क के अलावा मालवारी सिल्क के उत्पादन की सम्भावनाएं भी तराशी जा रही है।

    *रोजगार हेतु दूसरे प्रदेश में पलायन रोकने के लिए कर रहे हैं प्रयास*

    हमारे हुनरमंद युवा देश के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर स्पिनिंग, प्रिंटिंग, इलेक्ट्रॉनिक, वर्कशाप इत्यादि क्षेत्रों में काम कर रहें है। उनके हुनर के हिसाब से यदि झारखंड के विभिन्न जिलों में लघु एवं मध्यम उद्योग स्थापित किए जाते है तो उन्हें रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। कहा कि इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

    वहीं माननीय राज्यपाल ने वहां उपस्थित लोगों के शिकायतों एवं समस्याओं से जुड़े आवेदनों को संग्रहित करवा के अपने साथ राजभवन ले गए।

    *ग्रामीणों एवं युवाओं को नशा नहीं करने का किया अपील, बोले राज्यपाल शिक्षा से ही गरीबी दूर होगी*

    कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय राज्यपाल ने उपस्थित लोगों से कहा कि शिक्षा का बहुत महत्व है आने वाला समय कंपटीशन का है। शिक्षा से ही गरीबी को दूर किया जा सकता है। वहीं उन्होंने ग्रामीणों से नशा नहीं करने का अपील किया।

    *उपायुक्त ने माननीय राज्यपाल को जिले की उपलब्धियों से कराया अवगत*

    कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री फैज अक अहमद मुमताज(भा. प्र.से.) ने माननीय राज्यपाल को जिले की उपलब्धियों से बिंदूवार अवगत कराया। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप लोग अपनी समस्याओं को माननीय राज्यपाल के समक्ष रखें। साथ ही विभिन्न विभागों के द्वारा लगाए गए स्टॉल में जाकर योजना का लाभ लेने के लिए अपील किया।

    *विभिन्न विभागों के द्वारा लगाए गए स्टॉल*

    इस अवसर पर परिवहन, कृषि, पेयजल, जनसंपर्क, जेएसएलपीएस सहित अन्य विभागों के द्वारा स्टॉल में लोगों को योजनाओं की जानकारी दी गई।

    *विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं एवं युवाओं को किया सम्मानित*

    माननीय राज्यपाल ने जिले के मैट्रिक एवं इंटर टॉपर छात्र छात्राओं सहित खेल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले, नीट परीक्षा में सफल छात्र सहित सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के लाभार्थी छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

    *एल्डर्स क्लब में बैठकर माननीय राज्यपाल ने बुजुर्गों का जाना हालचाल*

    मेंझिया में आयोजित कार्यक्रम के पश्चात माननीय राज्यपाल जामताड़ा प्रखंड मुख्यालय अवस्थित एल्डर्स क्लब पहुंचे। यहां उन्होंने बुजुर्गों से उनका हाल-चाल पूछा एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के तहत उनको मिलने वाले लाभ/ सुविधाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने उपायुक्त को एल्डर्स क्लब के पहल पर शुभकामनाएं दीं।

    इसके अलावा उन्होंने माननीय राज्यपाल ने एल्डर्स क्लब, नारायणपुर का भ्रमण किया। वहां बुजुर्गों का हाल-चाल जाना साथ ही एल्डर्स क्लब का निरीक्षण किया।

    *इनकी रही उपस्थिति*

    इस मौके पर उपरोक्त के अलावा उपायुक्त श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०), पुलिस अधीक्षक श्री मनोज स्वर्गियारी (भा०पु०से०) वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री बनकर अजिंक्य देवीदास (भा०व०से०), उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पांडेय, जिला योजना पदाधिकारी श्री पंकज कुमार तिवारी, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री दीपक राम, बीडीओ जामताड़ा, नाला, कुंडहित, फतेहपुर सहित अन्य उपस्थित रहे।

    Share. Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link
    Previous Articleअंबा में दर्जनों लाभुकों को बीच वितरण किया गया बकरी
    Next Article जयमंगलागढ़ स्थित कावर वनक्षेत्र से युवक का शव हुआ बरामद

    Related Posts

    संघर्षविराम पर सियासत उचित नहीं

    May 13, 2025

    पाकिस्तान को समय रहते सबक सिखाना आवश्यक

    May 13, 2025

    शानदार जीत से भारत एशिया की एक बड़ी शक्ति बना

    May 13, 2025

    Comments are closed.

    अभी-अभी

    संघर्षविराम पर सियासत उचित नहीं

    पाकिस्तान को समय रहते सबक सिखाना आवश्यक

    शानदार जीत से भारत एशिया की एक बड़ी शक्ति बना

    राष्ट्र संवाद हेडलाइंस

    ओल चिकी के जनक पं. रघुनाथ मुर्मू की जन्म शताब्दी पर श्रद्धांजलि सभा व रक्तदान शिविर

    कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. अजय ने इस्प्लान बस्ती पहुंचकर दिवंगत राजेश झा के पिता को दी श्रद्धांजलि

    नहीं बचेंगे ‘मइयां सम्मान योजना’ के संभावित फर्जी लाभुक:उपायुक्त

    विश्वकर्मा समाज की केन्द्रीय कार्यकारिणी का चुनाव सम्पन्न, प्रदीप शर्मा अध्यक्ष निर्वाचित, उपाध्यक्ष पद पर दो जीते

    पी एन बॉस एक बड़े विजनरी थे:डीबी सुंदर रमन

    पंचायत प्रतिनिधियों ने पहलगाम आतंकी हमले में शहीदों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि देने के पश्चात मां पहाड़ी का पूजा अर्चना किया

    Facebook X (Twitter) Telegram WhatsApp
    © 2025 News Samvad. Designed by Cryptonix Labs .

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.