मराठी एक्ट्रेस हैं तृप्ति टॉरडमल, पल्लू गिराकर दिये बोल्ड सीन
एक्ट्रेस तृप्ति टॉरडमल उर्फ आयशा मधुकर एक मराठी एक्ट्रेस हैं। आदिपुरुष फिल्म उनकी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म है। प्रभास और कृति सेनन और सैफ अली खान स्टारर आदिपुरुष पिछले हफ्ते रिलीज हुई थी। पिछले कुछ दिनों से फिल्म को लेकर काफी चर्चा हो रही है। कास्टिंग से लेकर डॉयलग तक की आलोचना हो रही है। आदिपुरुष फिल्म में एक एक्ट्रेस की काफी चर्चा हो रही है। आदिपुरुष में लंका में रावण के भाई विभीषण के साथ दिखाई गई एक एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।
उन्होंने फिल्म में पल्लू गिराकर बोल्ड सीन दिया है। जिसपर बवाल मचा हुआ है। इस एक्ट्रेस का नाम तृप्ति टॉरडमल है। हालांकि तृप्ति टॉरडमल का असली नाम आयशा मधुकर है। तृप्ति टॉरडमल का इंस्टाग्राम अकाउंट भी ञ्च आयशा मधुकर के नाम से है।
कई रिपोर्ट में दावा किया जा रहा कि तृप्ति टॉरडमल ने फिल्म आदिपुरुष में रावण के भाई विभीषण की पत्नी सरमा का किरदार निभाया है। हालांकि अपने इंस्टा अकाउंट पर तृप्ति टॉरडमल ने बताया है कि उन्होंने फिल्म में माया का किरदार निभाया है।
तृप्ति टॉरडमल एक मराठी अभिनेत्री हैं और आदिपुरुष उनकी पहली हिंदी फिल्म है। तृप्ति टॉरडमल के पिता मधुकर टोडरमल भी मराठी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता हैं और उन्होंने कई फिल्मों में अपनी प्रतिभा साबित की है। तृप्ति टॉरडमल का जन्म मुंबई में 22 नवंबर 1992 को हुआ था। तृप्ति टॉरडमल ने 2 मराठी फिल्मों में काम किया है। तृप्ति टॉरडमल को साल 2018 में फिल्म सविता दामोदर परांजपे से पहचान मिली थी। इसके बाद तृप्ति टॉरडमल लगातार फिल्मों में सक्रिय हैं।
तृप्ति टॉरडमल की दूसरी मराठी फिल्म साल 2019 में फत्तेशिकस्त थी। फत्तेशिकस्त एक भारतीय मराठी भाषा की ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन दिगपाल लांजेकर ने किया है। यह मराठा साम्राज्य पर आठ फिल्मों की सीरीज की दूसरी फिल्म थी। तृप्ति टॉरडमल की आदिपुरुष बॉलीवुड में डेब्यू फिल्म है। तृप्ति टॉरडमल अपने बोल्ड सीन को लेकर इन दिनों आलोचनाओं का शिकार हो रही है। गूगल पर कई लोगों ने आदिपुरुष में विभीषण की पत्नी कौन है… इसको लेकर सर्च किया है।