विक्रांत कुमार की रिपोर्ट
मोकामा: विपक्षी एकता को लेकर पटना में होने वाली बैठक पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है की ये लोग सिर्फ नौटंकी कर रहे हैँ, इनका कुछ नहीं होने वाला।दरअसल लखीसराय में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संभावित कार्यक्रम का जायजा लेने बिहार भाजपा के कई दिग्गज नेता स्थल निरिक्षण के लिये जा रहे थे, जिसमें सम्राट चौधरी के साथ, नेता प्रतिपक्ष
विजय कुमार सिन्हा, पूर्व मंत्री जीवेश मिश्र, सांसद शंभु शरण पटेल समेत कई नेता शामिल थे, इसी दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता शशि शंकर शर्मा उर्फ़ गुड्डी के साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष अविनाश कुमार चंदन, वरिष्ठ भाजपा नेता निलेश कुमार पवन, दिलीप कुमार टुनटुन, राकेश कुमार समेत दर्जनों भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेताओं का मोकामा के हाथीदह में भव्य स्वागत किया, इसी दौरान विपक्षी एकता की बैठक को सम्राट चौधरी ने नौटंकी करार देते हुए कहा की, इन सब चीजों से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।