2 जुलाई को बहरागोड़ा प्रखंड के मालबांधी गाँव में आयोजित होगा विशाल निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर : डाॅ गोस्वामी
आगामी 2 जुलाई को बहरागोड़ा प्रखंड के मालबांधी गाँव विशाल निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर आयोजित होगा । राज्य के इस सीमावर्ती क्षेत्र में पहली बार मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हो रहा है । भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी के प्रयास से भारत सरकार के प्रमुख उद्यम राइट्स लिमिटेड के सहयोग से प्रमुख स्वयं सेवी संस्था सिटिजन्स फाउंडेशन के द्वारा इस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है । इस स्वास्थ्य शिविर में जमशेदपुर, झाड़ग्राम तथा आसपास के क्षेत्रों से 12 अनुभवी चिकित्सकों के द्वारा मरीजों का स्वास्थ्य जांच कर उन्हें चिकित्सीय सलाह प्रदान किया जाएगा तथा डाॅक्टरों के परामर्श पर मरीजों को निःशुल्क दवाईयां भी प्रदान किया जाएगा । स्वास्थ्य शिविर में निःशुल्क रक्त जांच तथा रक्तचाप जांच की निःशुल्क सुविधा प्रदान की जायेगी । निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के सफल आयोजन हेतु आज मालबांधी गाँव में एक बैठक सम्पन्न हुई । बैठक को संबोधित करते हुए राइट्स लिमिटेड के स्वतंत्र निदेशक तथा भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि बहरागोड़ा के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की अत्यंत कमी है । ग्रामीणों को इलाज कराने के लिए पश्चिम बंगाल तथा ओड़िसा के अस्पतालों पर निर्भर रहना पड़ता है । स्वास्थ्य मनुष्य का सबसे बड़ा सम्पत्ति है । डाॅ गोस्वामी ने कहा कि लोगों की स्वास्थ्य संबंधी कठिनाइयों को दूर करने के लिए ही निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि विगत 1 वर्ष के दौरान 35 निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा चुका है ।जिसमें 20 हजार से अधिक गरीब मरीजों का इलाज संभव हुआ है । बैठक को वरीय भाजपा नेता सुमन कल्याण मंडल, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीवत्स घोष, मुन्ना पाल, ने भी संबोधित किया । बैठक का संचालन भाजपा बहरागोड़ा मंडल महामंत्री भक्तश्री पांडा ने किया।
इस अवसर पर बैठक में विशेष रूप से रंजीत कारेक, संजीव रथ, बिरेश जेना, मिठुन जेना, मोनो शामल, मोहन शामल, देवीप्रशाद दुबे , सुधीर पात्र, आशीष शामल, पार्थ झा, अर्जुन शामल, पवित्र पात्र, प्रताप नाथ, दलगोविंद दास, अनु साव, पदु पात्र, सुधीर पात्र, अमित महतो, धनंजय बाड़ी, मानस ओझा, आकुल सियान, सत्यवान महापात्र, सुनील जेना, अमित साव, माधुरी जेना, सुष्मिता दास, पति शामल, रिमी शामल, हरिमिश्र जेना, रीना जेना , आदि उपस्थित थे ।