दयानंद कश्यप की रिपोर्ट
बेगूसराय: शहीद शिवचंद्र सिंह गरीबों, शोषितों एवं मजदूर मेहनतकशों के अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष करते हुए शहीद हो गए। ये बातें स्थानीय विधायक एवं सत्तारुढ़ दल के सचेतक राजवंशी महतो ने शुक्रवार को मां दुर्गा ग्रामीण गैस एजेंसी परिसर में शहीद शिवचंद्र सिंह की 19 वीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए कही। उन्होंने आगे कहा कि कि गरीब, दलित एवं सभी धर्म के लोगों की लड़ाई लड़ना कठिन काम है जिसे उन्होंने कर दिखाया। पूर्व विधायक एवं कम्युनिस्ट नेता राजेंद्र राजन ने कहा कि शहीद शिवचंद्र जुल्म के खिलाफ अपनी ऊंची आवाज तथा संघर्ष के लिए जाने जाते थे। उन्होंने दबे-कुचले लोगों के लिए संघर्ष के आदर्श को अपनाकर श्रद्धांजलि देने की बात कही। मार्क्सवादी चिंतक एवं जनवादी लेखक संघ के अध्यक्ष डॉ. भगवान प्रसाद सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा कि शहीदों को नमन महज औपचारिकता नही बल्कि दिल से निकली आवाज है। वे जिन विचारों को लेकर शहीद हुए, आज भी वे विचार और नारे हमारा इंतजार कर रहे हैं। सामाजिक न्याय का आंदोलन आज भी अधूरा है। इसे पूरा करना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। प्रगतिशील लेखक संघ के अध्यक्ष राम कुमार सिंह ने कहा कि लाल झंडे की सुर्खि ऐसे शहीदों की शहादत से ही सजती रही है। हमे उनके सपनों को साकार कर अपनी श्रद्धांजलि देनी चाहिए। जिला कापरेटिव संघ के जिला अध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिंह धनकु ने कहा कि जनता की सेवा करना महत्वपूर्ण कार्य है। जदयू के प्रदेश सचिव सह शहर के प्रसिद्ध ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. प्रवीण कुमार ने कहा कि समाज के हितधारक भले ही शरीर से विदा हो गए हों लेकिन उनका कृत्य सदैव अमर रहता है। दिवंगत शिवचंद्र बाबू के बताए गए रास्ते पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इससे पहले लोगों के द्वारा शहीद शिवचंद्र सिंह के तैल चित्र पर फूल-माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम का आयोजन कर रहे शहीद शिवचंद्र विकास समिति की ओर से आगंतुकों को अंग वस्त्र भेंट कर अतिथियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. गंगा प्रसाद यादव ने की।बाद में बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने भी सभास्थल पर पहुंच कर शहीद के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने उन्हें गरीबों का मसीहा बताया। कई वक्ताओं ने शहीद स्मारक बनाने की मांग की। कार्यक्रम के अंत में दस वामपथी कार्यकर्ताओं, दस किसानों, दस मजदूरों, दस विधवा व दिव्यांग महिलाओं और इक्कीस बच्चे एवं वार्ड पंच प्रतिनिधियों को अंग वस्त्र, स्कूल बैग तथा पानी का बोतल देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को जिला कॉपरेटिव संघ के उपाध्यक्ष कमल किशोर सिंह, पंकज सिंह,जदयू प्रदेश सचिव डॉ. प्रवीण कुमार, पंकज कुमार शिशु, वीणा देवी, विकास कुशवाहा, मुकेश कुमार, अमर किशोर मालाकार, अर्जुन चौधरी, अरविंद सिंह, संतोष कुशवाहा,नरेश निषाद समेत कई अन्य ने संबोधित किया।