चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय : सोशल मीडिया पर डॉ० कृष्ण कुमार, पत्नी – अर्पणा कुमारी पिता – श्री अरूण कुमार सा० काली स्थान बेगूसराय जो सदर अस्पताल बेगूसराय में चिकित्सा पदाधिकारी के रूप में कार्यरत है का एक विडियों दिखाया जा रहा है जिसमें
डॉक्टर दम्पती से रंगदारी मांग की जाने एवं रंगदारी नही देने पर जान से मारने की धमकी दिए जाने की बात बताई गई है। इस संबंध में पुलिस कप्तान योगेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मामला नगर थाना की पुलिस को 3.जून023 को प्रकाश में आया था। इस संबंध में आवेदक डॉ० कृष्ण कुमार के लिखित आवेदन के आधार पर नगर थाना कांड सं0 364 / 23,
धारा-379/447/427/385/387/504/506 / 34 भा0द0वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत 05 लोगों के विरूद्ध कांड दर्ज की गई है। नगर थाना पुलिस टीम के द्वारा डॉक्टर दम्पती को रंगदारी / जान से मारने की धमकी देने में संलिप्त अपराधी 01. अभिषेक कुमार पे० राजाराम सिंह सा० धर्मपुर थाना- -चेरियाबरियारपुर जिला – बेगूसराय को प्राथमिकी दर्ज करने की तिथि 03.06.23 को एवं एक अन्य अभियुक्त 02 गंगा राम पे० अमोद सिंह सा० रतनपुर वार्ड नं0 20 थाना – रतनपुर ओ०पी० जिला- बेगूसराय को 15 जून.23 को गिरफ्तार किया गया है । अन्य संलिप्त आपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम के द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है। जल्द ही घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों को गिरफ्तार किया जायेगा ।