दयानंद कश्यप की रिपोर्ट
तेघड़ा, बेगूसराय : जिले के अंदर मानसून के मद्देनजर विभिन्न स्थानों पर वज्रपात, ठनका , बाढ़ व डूबने से मृत्यु एवं सर्पदंश की घटना घटित होने की संभावना प्रबल रहती है। इसी के मद्देनजर बेगूसराय जिला प्रशासन कै निर्देशानुसार
तेघड़ा प्रखंड मुख्यालय स्थित अटल कलाम भवन के सभागार में शनिवार को आपदा से संबंधित प्रखंड स्तरीय उन्मुखीकरण सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । अध्यक्षता अंचलाधिकारी सुश्री रश्मि ने की। प्रशिक्षण में प्रखंड एवं अंचल कर्मी, जनप्रतिनिधियों, पंचायत स्वच्छता पर्यवेक्षकों के अलावे पंचायत स्तर से चयनित स्वयंसेवकों एवं ग्राम रक्षा दल के कर्मियों ने भाग लिया। जागरूकता शिविर में एसडीआरएफ टीम के अधिकारी एवं एसडीआरएफ अमन कुमार तथा नवीन निराला द्वारा मानसून के मद्देनजर एवं बाढ़ सुरक्षा के तहत बाढ़, वज्रपात ,सर्पदंश से बचाव से संबंधित प्रशिक्षण दिया । संभावित बाढ़ से पूर्व भोजन, दवा ,पानी ,बिस्तर आदि की व्यवस्था करने एवं बाढ़ के बाद जलजमाव में छिड़काव व साफ सफाई करने के बारे में बताया गया। इस दौरान टीम ने बाढ़ एवं डूबने से बचाव की कई तरीकों तथा सीपीआर देने की कला भी सिखाई गई। प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार पांडे ने कहा कि कोई भी आपदा के प्रभाव को जागरूकता के स्तर से कम किया जा सकता है साथ ही प्रशिक्षित व्यक्ति आपदा प्रभावित क्षेत्र में बचाव के विभिन्न तरीकों को के माध्यम से होने वाले क्षति को कम या जा सकता है। अंचलाधिकारी सुश्री रश्मि ने प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षणार्थियों से इसे ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार करने की अपील की। वही पंचायती राज पदाधिकारी राजीव रंजन कुमार श्रीवास्तव ने कहां की जागरूकता ही बचाव का मूल मंत्र है इसलिए इसे ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार की आवश्यकता है। मौके पर ग्राम रक्षा दल के राज्य प्रभारी सिकंदर पासवान, जिला संरक्षक शरमेश कुमार शैलेश, आनंद कुमार शैलेश निपनियां मघुरापुर के ,मुखिया चंद्र भूषण सिंह, गौड़ा 2 के मुखिया पंकज पासवान, बरौनी 2 के मुखिया प्रतिनिधि देवराज कुमार सिंह, पंचायत समिति सदस्य अनुज कुमार, पंचायत सचिव बैजनाथ मोची, कालेश्वर रजक, महेंद्र पासवान, किशोर प्रसाद, अंचल कार्यालय कर्मी संजीत कुमार, पंचायत स्वच्छता पर्यवेक्षक हरिवंश कुमार सिंह, रंजीत कुमार, नीतीश कुमार, एसबीएम के कार्यालय कर्मी रामप्रवेश ठाकुर, के अलावे दर्जनों लोगों ने भाग लिया।