चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर ,बेगूसराय : गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित निरीक्षण भवन के प्रांगण में महंगाई, बेरोजगारी, संवैधानिक संस्थाओं पर हमला बंद करने, सरकारी संस्थाओं को निजीकरण पर रोक लगाने। कृषि उत्पाद का एम एस पी कानून बनाया जाय,बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाय,दलित एवम सभी गरीबों को बासगित पर्चा देने, सांसद बृज भूषण शर्मा को गिरफ्तार किया जाय आदि मांगो को लेकर महागठबंधन द्वारा धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया । धरना को संबोधित करते हुए जदयू के वरिष्ट नेता गुंजन कुमार सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने चुनाव से पहले कई वादे किए थे लेकिन आज उन वादों को पूरा करने में विफल साबित हुई ।आज भ्रष्टाचार और महंगाई बेरोजगारी चरम सीमा पर है लेकिन इसे कोई देखने वाला नहीं इसको लेकर बुलंदी से केंद्र सरकार के गलत नीति के खिलाफ महागठबंधन के नेतृत्व में केंद्र में सरकार बनाने के लिए संघर्ष करने का आह्वान किया।वही युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीबदास ने कहा कि केंद्र सरकार भाई भाई और जाति जाति में लगाकर समाज को तोड़ने का काम कर रही है सरकारी संस्थाओं को निजीकरण कर अडानी और अंबानी के हाथों संचालन कर रही है उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने अपने 9 साल के कार्यकाल में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी ,और महंगाई पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जिसके कारण आज जनता त्रस्त है इसलिए इस निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए जो भी कुर्बानी देनी पड़े सभी एकजुट होकर इसे मुकाबला कीजिए उन्होंने यह भी कहा कि देश में वर्तमान सरकार को हटा कर महागठबंधन की सरकार बनाईए।
तभी जनता का भला हो सकता है।
। पूर्व विधायक अवधेश राय ने कहा केंद्र सरकार हर मोर्चे पर विफल है मोदी ने कहा था हम काला धन लाएंगे मोदी ने कहा था कि हम साल में दो करोड़ बेरोजगारों को रोजगार देगें लेकिन वह आज बादा से मुकर गए भ्रष्टाचार और बेरोजगारी एक तरफ बढ़ गया है दूसरी तरफ देश में पूंजीपतियों का बोलबाला हो गया गरीबों के हित में किसानों के हित में कोई काम नहीं हो रहा है इसलिए इस निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए महागठबंधन के साथी एकजुट होकर वर्ष 2024 में सरकार को उखाड़ फेंके तभी देश का समाज का और जनता का भला हो सकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष पिंकी देवी ने किया मंच संचालन जदयू नेता गुंजन कुमार सिंह ने किया। इस धरना को राजद प्रदेश युवामहासचिव रूपेश कुमार ,प्रखंड अध्यक्ष रणधीर वर्मा, सीपीआई अंचल मंत्री रामचंद्र पासवान ,कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष यशवंत चौधरी ,युवा राजद के जिला उपाध्यक्ष राकेश कुमार, जिला परिषद सदस्य दिनेश चौरसिया, राम प्रकाश पासवान, सीपीआई नेता अशोक राय, सीपीआई के पूर्व अंचल मंत्री अखिलेश प्रसाद सिंह, हेमंत कुमार, निर्माण यादव , राजद नेता गीता देवी, नीतीश यादव, कांग्रेस नेता इंद्र देव राय,शंभू चौधरी ,रामस्वार्थ साह ,कृष्ण प्रकाश भगवानदास, पूर्व प्रमुख कृष्ण कुमार राय, कांग्रेस प्रदेश महासचिव प्रदेश महासचिव मनीष कुमार , जदयू जिला सचिव सुनील कुमार राय,सीपीएम नेता राम भजन सिंह आदि उपस्थित थे।