चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आगापुर गांव स्थित मध्य विद्यालय के परिसर में शांडिल्य समाज की एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता शिक्षाविद् रामकिंकर सिंह व संचालन राजेश कुमार ने किया. इस अवसर पर उपस्थित पूर्व विधायक अनिल कुमार चौधरी ने कहा कि मैं अपने शांडिल्य गोत्रीय समाज को एकत्रित करने के लिए, चला लेकिन आज के दिनों में हमलोग बड़ी संख्या में एकजुट होकर निकलते हैं. इससे हमें गर्व महसूस होता है. आगे उन्होंने कहा कि संगठन चलाने के लिए रहना, सहना व कहना भी अतिआवश्यक है. उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से आग्रह किये कि अपने अपने परिचित लोगों को जोड़ने का प्रयास किया जाए.वही मणिकांत भूषण ने कहा की हमे अभिमान नही स्वाभिमान चाहिए का संकल्प को लेकर एकजुट होना है.आगामी बैठक 27 जून को तेघरा के बरौनी फ्लैग में होगा और 02 जुलाई को मंसूरचक के अहियापुर में प्रखंड स्तरीय सम्मेलन आयोजित होगी. उक्त बैठक को संबोधित करते हुए केदार सिंह, मुखिया राम मूर्ति चौधरी, रंजीत चौधरी, पूर्व उपप्रमुख शिवकुमार, सुधीर राय, अर्जुन राय सहित कई वक्ताओं ने अपने संबोधन में शांडिल्य वंसज पर विस्तार से चर्चा किया. उक्त मौके पर प्रफुल्ल चौधरी, जोकिया निवासी अशोक राय, राजीब सिंह, चंदन सिंह, वटेश्वर चौधरी, निर्पेन्द चौधरी, सुरेश चौधरी, विजय राय, मुनेश्वर प्रसाद राय, टूना राय, अभिषेक भारती, मृत्युंजय शांडिल्य सहित दर्जनों शांडिल्य समाज के सदस्य उपस्थित थे.