जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना अंतर्गत रामदास भट्टा में एक बंद पड़े मकान से चोरों द्वारा करीब तीन लाख नगदी सहित करीब छः से साढ़े छः लाख के जेवरात व कीमती सामानो के चोरी का मामला प्रकाश में आया है.
बताया जा रहा है कि चोरों ने घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि गृह स्वामी घर से बाहर गए हुए थे. केयरटेकर को घर के देखरेख का जिम्मा सौंपा था.
सुबह केयरटेकर ने घर में चोरी होने की जानकारी दी. जिसके बाद सभी वापस शहर लौटे और घर के हालात देखकर उनके होश उड़ गए. फिलहाल इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है.