झारखंड के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन से मिले राजेश शुक्ल
झारखंड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन और राज्य के सुप्रसिद्ध झारखंड के राज्यपाल श्री सी पी राधाकृष्णन से आज रांची राजभवन में मिलते झारखंड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन और वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ल।
वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजेश कुमार शुक्ल ने आज रांची राजभवन में झारखंड के राज्यपाल श्री सी पी राधाकृष्णन से मुलाकात की तथा झारखंड के अधिवक्ताओं की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया।
श्री शुक्ल जो अखिल भारतीय अधिवक्ता कल्याण समिति के राष्ट्रीय महामंत्री भी है राज्य में अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट शीघ्र लागू कराने और झारखंड में भी अन्य राज्यों की तरह बजट में अधिवक्ता कल्याण के लिए निधि का आवंटन कराने तथा पी पी, ए पी पी पूर्व की तरह जिला और अनुमंडल बार एसोसिएशन से बनाने की मांग राज्यपाल से की।
श्री शुक्ल जो कोल्हान विश्वविद्यालय के सिंडिकेट के भी सदस्य है ने राज्य में जब तक इंटर के छात्रों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था पढ़ाई की नही होती है तब तक इंटर के छात्रों को सरकार के महाविद्यालयों के भवन में ही चलवाने का आग्रह किया ताकि इंटर के छात्रों का भविष्य अधर में न लटके।
राज्यपाल श्री कृष्णनन ने श्री शुक्ल के मांगो पर शीघ्र कारवाई करने का आश्वासन दिया। साथ ही श्री शुक्ल के प्रयास की सराहना की।