दयानंद कश्यप की रिपोर्ट
तेघड़ा, बेगूसराय : बिहार में शराब पर प्रतिबंध के वावजूद अंग्रेजी एवम देशी शराब की बिक्री धड़ल्ले से जारी है।तो पुलिस भी इन शराब माफिया के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चला रही है। इसी कड़ी में गुप्त सूचना के आधार पर तेघड़ा पुलिस ने थाना क्षेत्र के हरिहरपुर अजगर बांध के एक घर मे देशी शराब बनाने के क्रम में छापेमारी कर अर्धनिर्मित शराब एवम शराब बनाने वाले समान के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया। गश्तीदल प्रभारी वरुण कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि हरिहरपुर ग्राम में गणेश महतो के घर मे उनके पुत्र द्वारा देशी शराब का निर्माण किया जा रहा है। त्वरित कार्यवाही करते हुए मोबाइल टाइगर के जवान जयप्रकाश पंडित एवम अभिषेक कुमार एवम अन्य पुलिस बल के साथ गणेश महतो के घर पर छापेमारी की गई। पुलिस को देखते ही शराब माफिया भागने लगा,जिसमे पुलिस दौड़ कर मनीष कुमार एवम गोपाल कुमार को गिरफ्तार कर लिया एवम घर से शराब बनाने में उपयुक्त दो गैस सिलेंडर,5 अलमुनियम का वर्तन,शराब रखा हुआ दो कनस्तर एवम अन्य समान बरामद कर जप्त कर लिया। छापेमारी में प्लास्टिक के बोरा एवम डिब्बा में रखा 81 लीटर देशी शराब बरामद की गई है।गश्तीदल प्रभारी ने वताया की ये सब शातिर शराब माफिया है। पूर्व में भी शराब कांड में जेल जा चुके है।