संजय कुमार झा की रिपोर्ट
समस्तीपुर :जिले के हसनपुर प्रखण्ड स्थित हसनपुर बाजार में गुरुवार को रात्री में बिना लाइसेंस के संचालित कई निजी गोदाम में रोसड़ा के अनुमंडल पदाधिकारी मो0 मुस्तकीम के द्वारा छापामारी किया गया है ।इस संदर्भ बताया गया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कई ऐसे कारोबारी है तो बिना लाइसेंस के राशन खरीद बिक्री किया करते है जिससे सरकार के राजस्व की छति हो रही है उसी बातों के सत्यापन के लिये इस निजी गोदाम को सील किया गया है वांछित कागजात मांग किया गया है जांचोपरांत के बाद ही यदि गड़बड़ी मिलेगा तो विधि सम्वत करवाई की जायेगी।इस प्रकार छापेमारी किये जाने से अन्य अवैध कारोबारियों में हरकम्प मच गई है