महाराष्ट्र : शरद पवार का बड़ा ऐलान, सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल बने पार्टी के वर्किंग प्रेसिडेंट
मुंबई. एनसीपी प्रमुख शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष घोषित किया गया है. शरद पवार ने 1999 में उनके और पीए संगमा द्वारा स्थापित पार्टी की 25वीं वर्षगांठ पर यह घोषणा की.
सुप्रिया को हरियाणा, पंजाब, महाराष्ट्र, महिला युवा और लोकसभा समन्वय की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, प्रफुल्ल मध्यप्रदेश, राजस्थान और गोवा की कमान संभालेंगे.
गौरतलब है कि शरद पवार ने कुछ दिनों पहले पार्टी के अध्यक्ष पद को छोडऩे का एलान किया था. हालांकि एनसीपी नेताओं और कार्यकर्ताओं के दबाव के बाद शरद ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया था.