संजय कुमार की रिपोर्ट
समस्तीपुर:बिहार : समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना अंतर्गत बाबाथान के पास हुए मोबाइल छितनई की घटना का पुलिस ने किया उद्भेदन ।सफल उद्भेदन करते हुए तीन अपराधियों को किया गया गिरफ्तार घटना में चोरी की गई मोबाइल के साथ अन्य चोरी की गई कुल 11 मोबाइल बरामद किया गया उक्त मामले की पुष्टि रोसड़ा के एसडीपीओ शिव कुमार ने किया है
गिरफ्तार आरोपी का पहचान विभूतिपुर थाना क्षेत्र के विभूतिपुर काली मंदिर वार्ड 14 के अशोक सहनी के पुत्र भरत कुमार विभूतिपुर काली मंदिर वार्ड 14 के महेंद्र महेंद्र सहनी के पुत्र गोविंद कुमार तथा विभूतिपुर के नरहन वार्ड 5 के मोहम्मद नासिर के पुत्र मुमताज अली के रूप में किया गया है