उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में कार्यालय प्रकोष्ठ में नगर निकाय, जामताड़ा एवं मिहिजाम के विकास कार्यों की मासिक समीक्षात्मक बैठक संपन्न
बैठक में देर से पहुंचने एवं अपने नगर निकाय क्षेत्र में संचालित योजनाओं के बारे में संतोषजनक जानकारी नहीं बताने पर कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत, जामताड़ा को शो कॉज एवं अगले आदेश तक वेतन बंद करने का मिला निर्देश
विकास कार्य से जुड़े किसी भी योजनाओं में लापरवाही ना करें, अन्यथा किसी भी स्तर पर गड़बड़ी पाए जाने पर सभी संबंधित के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। – उपायुक्त
आज दिनांक 06.06.2023 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय प्रकोष्ठ में नगर पंचायत जामताड़ा एवं नगर परिषद मिहिजाम के विकास कार्यों के समीक्षा हेतु बैठक आहूत किया गया।
*विभिन्न योजनाओं/विकास कार्यों की हुई समीक्षा*
बैठक में नगर निकायों में चल रहे विकास कार्यों, संचालित योजनाओं, राजस्व संग्रहण (वित्तीय वर्ष 23-24), सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सहित विभिन्न बिंदुओं पर क्रमवार समीक्षा की किया गया।
वहीं समीक्षा के दौरान नगर परिषद मिहिजाम के कार्यपालक पदाधिकारी ने उपायुक्त को योजनाओं से संबंधित अद्यतन प्रतिवेदन की जानकारी दी। वहीं इस दौरान विभिन्न योजनाओं/कार्यों यथा सोशल मॉबिलाइजेशन एवं इंस्टीट्यूशन डेवलपमेंट लक्ष्य के विरुद्ध अचीवमेंट, सेल्फ हेल्प प्रोग्राम, सपोर्ट टू अर्बन स्ट्रीट वेंडर, पीएम स्वनिधि, मुख्यमंत्री श्रमिक योजना, पीएम एफएमई के अलावा विकास योजनाओं में नागरिक सुविधा के तहत 13 योजनाओं, परिवहन व्यवस्था के तहत 37 योजनाओं, 15 वें वित्त आयोग अनटाइड एवं टाइड के अलावा राजस्व संग्रहण के तहत होल्डिंग टैक्स, जल संग्रहण, ट्रेड लाइसेंस, परिमाण विपत्र की समीक्षा की। उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारी को सभी योजनाओं में अपेक्षित प्रगति लाने का निर्देश दिया।
वहीं बैठक में देर से पहुंचने, अद्यतन प्रतिवेदन नहीं रहने साथ ही अपने विभाग एवं कार्यालय से संबंधित संचालित किसी भी योजनाओं एवं कार्यों के बारे में संतोषजनक जानकारी नहीं देने पर उपायुक्त ने कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत जामताड़ा को कड़ी फटकार लगाते हुए अपनी कार्यशैली में अविलंब सुधार लाने का निर्देश दिया। वहीं उपायुक्त ने अगले आदेश तक के लिए कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत को शो कॉज करने एवं वेतन बंद करने का निर्देश दिया। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों से कहा किसी भी स्तर पर कार्य में लापरवाही बरतने वाले को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
वहीं उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि निविदा निकालने में निर्धारित प्रक्रियाओं का अक्षरशः पालन करें।
*इनकी रही उपस्थिति*
इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी, मिहिजाम श्री राजीव कुमार मिश्र, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत जामताड़ा श्री संजय कुमार अन्य संबंधित उपस्थित थे।