चेरियाबरियारपुर, बेगूसराय : महेशवारा में चल रहे तेरहवें शहीद चंदन सिंह स्मृति जिला स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मेजबान महेशवारा बनाम आराध्या इलेवन बेगूसराय के बीच खेला गया । फाइनल मुकाबले के मुख्य अतिथि पूर्व जिलापरिषद अध्यक्ष
रतन सिंह, प्रखंड प्रमुख अनीता देवी मुखिया राष्ट्रपति कुमार उर्फ बिट्टू सिंह ,राजद जिला प्रधान महासचिव रामसखा महतो ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। मौके पर रतन सिंह ने कहा कि यह एक सर्वश्रेष्ठ आयोजन है ऐसे क्रिकेट टूर्नामेंट की वजह से ही खिलाड़ियों के शारीरिक व मानसिक विकास होते हैं खेल के साथ साथ शिक्षा से भी जुड़ा होना आवश्यक है। मैच में टॉस जीतकर आराध्या इलेवन ने महेशवारा टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया । पहले बल्लेबाजी करते हुए महेशवारा की तरफ से अभिनव केसू व राजकमल ने टीम को सधी हुई शुरुआत दी, लेकिन बीच के ओवरों में आराध्या इलेवन के कसी हुई गेंदबाजी की वजह से महेशवारा के बल्लेबाज खुल कर बल्लेबाजी नहीं कर पाये, लेकिन मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने गये आशीष,अंकित पुरन,बैजनाथ व गुड्डू ने तेज गति से बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित चौदह ओवर में महेशवारा को 216 रनों के अच्छे टोटल तक पहुंचाया, जिसमें अंकित पूरन का शानदार 32 बॉल में 84 रन 11 छक्का 2 चौका का शानदार प्रदर्शन रहा। गेंदबाजी में आराध्या इलेवन की तरफ से राजकुमार ने दो वहीं मृत्युंजय व तुषार अमर ने एक एक सफलता हासिल किया।
निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी आराध्या इलेवन के ऑपनर रविश राणा के शानदार अर्धशतकीय पारी व मृत्युंजय और बिट्टू यादव के तेज पचासे की वजह से निर्धारित लक्ष्य को महज 12.2 ओवर में ही हासिल कर फाइनल खिताब पर कब्जा जमा लिया। गेंदबाजी में महेशवारा की और से सर्वाधिक अमित ने तीन व कप्तान आलोक ने एक सफलता प्राप्त किये।
विजेता टीम को ट्रॉफी और पच्चीस हजार रुपये के चेक अनिता देवी प्रखंड प्रमुख व पूर्व जिलापरिषद अध्यक्ष रतन सिंह ने प्रदान किया। वहीं उपविजेता टीम को ट्रॉफी और साढ़े बारह हजार रुपये का चेक राजद महासचिव रामसखा महतों जी ने प्रदान किया।
पुरस्कार वितरण में मुखिया अजय सहनी, सरपंच रामनंदन महतों उपमुखिया प्रतिनिधि पंकज महराज,उपसरपंच अजित महराज वार्ड सदस्य नवीन कुमार समेत अंपायर प्रभात मिश्रा,संजीत व स्कोरर मनीष,बिट्टू,सौरभ अध्यक्ष सुनील,व्यवस्थापक नीतिश कमल उपाध्यक्ष मोनू,प्रबंधक सुमन, कोषाध्यक्ष दीपक व कमेंटेटर शिवम शिम्मी,अलीशेर मौजूद थे। मैच को देखने के लिए काफी संख्या में दर्शकों की भारी भीड़ इकट्ठा हुई थी।