दयानंद कश्यप की रिपोर्ट
तेघड़ा ,बेगुसराय :थाना अंतर्गत गौरा दो पंचायत के वार्ड संख्या 6 नया टोला दनियालपुर में रविवार को पारिवारिक विवाद में मां ने अपने दो बच्चियों के साथ जहर खाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार गौरा 2 नया टोला दरियापुर मोहल्ले में परिवारिक विवाद में मां और बेटी ने जहरीले पदार्थ खा लिया इससे पहले परिजनों ने अस्पताल लेकर पहुंचते की उनकी मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही पूरे मोहल्ले में हड़कंप मच गया। लेकिन तब तक मां की मौत हो चुकी थी। और दोनों बच्चे की स्थिति नाजुक था। मौत की सूचना मिलते ही तेघड़ा थाना एएसआई वरुण कुमार एवं लालबाबू राय ने दल बल के साथ पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में कर के बेगूसराय सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वही दोनों बच्चियों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां छोटी बच्ची की मौत हो गई वही बड़ी बच्ची की हालत नाजुक बताई जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक दिवाकर महतो की पत्नी विभा देवी अपनी दो पुत्री के साथ अपने घर में रहती थी। पति दिवाकर महतो 1 सप्ताह पूर्व मजदूरी करने को लेकर बेंगलुरु गया था। सास ससुर भी पंजाब में रहते हें। आसपास के लोगों की मुताबिक रविवार 9: बजे तेघड़ा बाजार से घर आते हुए लोगों ने देखा। और यह घटना वहां से आने के कुछ घंटे बाद घटी। घटनास्थल पर मिली साक्ष्य के मुताबिक अनुमान लगाया जा रहा है कि दूध भरी लोटा में थाइमेट जैसे जहरीले पदार्थ मिलाकर खुद और अपनी दो बच्ची लगभग 9 वर्षीय अंजली कुमारी एवं 7 वर्षीय मानसी कुमारी को भी खिला दी। जिससे विभा देवी की मौत घर में ही हो गया। वही दोनों बच्चियों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां छोटी बच्ची मानसी कुमारी की मौत हो गई ।वही बड़ी लड़की अंजली कुमारी की स्थिति नाजुक बताया जा रहा है। वही पोस्टमार्टम में गए ए एसआई वरुण कुमार ने बताया कि थाना को करीब 12:30 बजे सूचना मिली मौके पर हम लोग पहुंच कर घटित घटना का संज्ञान लेते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गए हें। इस घटना को लेकर गांव में शोक की लहर फैली हुई है । और इस घटना से लोग स्तब्ध हें। दबी जुबान से लोगों का कहना है कि मोबाइल पर पति पत्नी के बीच कुछ कहासुनी हुई होगी जिसकी वजह से या घटित घटना होने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस को साक्ष्य के रूप में मोबाइल और जहरीले पदार्थ भोले गए लोटा बरामद हुआ है। लेकिन पोस्टमार्टम के बाद ही मामला स्पष्ट होगा। बड़ी बच्ची अंजलि कक्षा पांच की छात्रा थी वही छोटी मानसी कक्षा दो में अध्ययनरत थी। मौके पर मुखिया पंकज कुमार, पूर्व मुखिया अशोक सिंह एवं शंभू कुमार पासवान के अलावे भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे