ख्यातिलब्ध साहित्यकार श्री ब्रजेन्द्रनाथ मिश्र की पुस्तक “तुम्हारे झूठ से प्यार है” का लोकार्पण
साहित्य समिति, तुलसी भवन द्वारा संस्थान के प्रयाग कक्ष में नगर के ख्यातिलब्ध साहित्यकार श्री ब्रजेन्द्रनाथ मिश्र की पुस्तक “तुम्हारे झूठ से प्यार है” ( हिन्दी काव्य संग्रह ) का लोकार्पण किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में डाॅ० डी० पी० शुक्ला ( पूर्व प्राचार्य,जमशेदपुर वर्कस काॅलेज) एवं विशिष्ट अतिथि तुलसी भवन के उपाध्यक्ष श्री इन्द्रदेव प्रसाद मंचासीन रहे ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्य समिति की मार्गदर्शिका डाॅ० रागिनी भूषण तथा संचालन डाॅ० वीणा पाण्डेय ‘ भारती ‘ ने की ।
दीप प्रज्वलन के साथ समारोह की शुरुआत हुई । सरस्वती वंदना श्री राजेन्द्र साह ‘राज’ ने प्रस्तुत किया । स्वागत वक्तव्य साहित्य समिति के कार्यकारी अध्यक्ष श्री यमुना तिवारी ‘व्यथित’ ने दिया । लोकार्पित पुस्तक “तुम्हारे झूठ से प्यार है ” पर विस्तार से पाठकीय प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए श्री दिव्येन्दु त्रिपाठी ने कहा कि इस संग्रह में बदलते शहरी परिवेश और रुमानियत को उकेरा गया है।
उत्तर आधुनिक बदलावों के साथ ही परंपरा के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त की गई है । जबकि मुख्य अतिथि डाॅ० शुक्ला ने कहा कि लेखक का प्रयास बहुत ही अभिनंदन करने योग्य है। समाज को जागृत करने में साहित्य की बहुत बडी भूमिका होती है।
इसके बाद रचनाकार का परिचय साहित्य समिति के उपाध्यक्ष श्री कैलाश नाथ शर्मा ‘गाजीपुरी’ एवं धन्यवाद ज्ञापन तुलसी भवन कार्यकारिणी के श्री प्रकाश वदन मेहता द्वारा दी गई ।
इस अवसर पर मुख्य रुप से सर्वश्री / श्रीमती माधवी उपाध्याय, भंजदेव देवेन्द्र कुमार व्यथित, नीलिमा पाण्डेय, हरिहर राय चौहान, शिवनन्दन सिंह, विजय नारायण सिंह ‘बेरुका’, राजेश चरण, आरती श्रीवास्तव, बलविन्दर सिंह, वसंत जमशेदपुरी, डाॅ० अरुण कुमार शर्मा, लखन विक्रान्त, करुणा कुमारी, अवधेश कु० सिंह, श्यामल सुमन, राजदेव सिन्हा, शीतल प्र. दूबे,
नीलाम्बर चौधरी, जितेश तिवारी, प्रतिभा प्रसाद कुमकुम, ममता कर्ण, पी. एन. सिंह, राजमंगल पाण्डेय, कन्हैया लाल अग्रवाल, एन. पी. चौधरी , अरुणा भूषण, जयंत श्रीवास्तव, संजय कुमार मिश्र , संतोष चौबे, पुष्पा देवी, कवलेश्वर पाण्डेय, जय प्रकाश पाण्डेय, पाण्डेय, उमाकान्त चौबे, सुरेश दत्त प्रणय, प्रदीप कु. मिश्र, हरिकिॆशन चावला, कुमार राजेन्द्र गोस्वामी एवं अन्य उपस्थित थे ।