ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसे में कई यात्रियों के असामयिक निधन एवं घायल होने की सूचना पर उपायुक्त, जामताड़ा फ़ैज़ अक अहमद मुमताज ने संवेदना प्रकट किया
उपायुक्त के निर्देश पर बालासोर हादसे से संबंधित सूचना एवं सहायता के लिए जिला नियंत्रण कक्ष के हेल्पलाइन नंबर 8084136385/9835676290 चालू
ओडिशा के बालासोर जिले में बहानागा रेलवे स्टेशन के समीप कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के भीषण दुर्घटनाग्रस्त होने एवं कई लोगों के असामयिक निधन एवं कई लोगों के घायल होने की सूचना पर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०) ने संवेदना प्रकट किया।
उन्होंने जिला के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं अंचल अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अपने अपने क्षेत्रों से इस घटना के संदर्भ में अविलंब जानकारी प्राप्त करें।
अगर जिले में कहीं से भी ऐसी सूचना मिलती है तो तत्काल उन्हें सूचित करें। साथ ही राहत व बचाव कार्य हेतु जिला प्रशासन जामताड़ा के स्तर से आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
वहीं इस घटना से संबंधित सूचनाओं का आदान प्रदान करने के लिए अनुमंडल कार्यालय, जामताड़ा में अधिष्ठापित जिला नियंत्रण कक्ष के हेल्पलाइन नंबर 9835676290
/8084136385 को चालू किया गया हैं।
वहीं उन्होंने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि अगर बालासोर में हुए ट्रेन हादसे से जिले के कोई व्यक्ति पीड़ित हुए हैं तो उसकी सूचना जिला नियंत्रण कक्ष, जामताड़ा के हेल्पलाइन नंबर *8084136385/9835676290* पर संपर्क करें।