गोबिंद कुमार की रिपोर्ट
नावकोठी,बेगूसराय:बीआरसी नावकोठी के मैदान में बुधवार को राज्य व्यापी कार्यक्रम के तहत बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया। प्रदर्शनकारी शिक्षकों ने महागठबंधन सरकार हाय हाय,नीतीश कुमार मुर्दाबाद,शिक्षक विरोधी सरकार मुर्दाबाद,नई शिक्षक नियमावली वापस लो,नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा दो आदि विभिन्न मांगों के समर्थन में नारा बुलंद किया।इसकी अध्यक्षता प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने की। पुतला दहन के दौरान जिला अध्यक्ष साकेत सुमन ने कहा कि मौजूदा सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है।शिक्षकों के पूर्व प्रस्तावित पटना में मुख्यमंत्री के घेराव कार्यक्रम को अनुमति नहीं देकर जबरन आंदोलन करने से रोकने का फरमान जारी किया,जो लोकतंत्र की हत्या है। उन्होंने कहा कि बिहार में अघोषित आपातकाल की स्थिति है।महागठबंधन के घटक दलों में कोई तालमेल नहीं है।मुख्यमंत्री निरंकुश और तानाशाही रवैया अपनाते हुए बिहार के लाखों शिक्षकों के भविष्य को अंधकार में धकेल दिया है।नियोजित शिक्षकों की मांग पूरी नहीं होती है तो शिक्षक मौजूदा सरकार के खिलाफ जन आंदोलन जारी रखेगी।मौके पर प्रखंड सचिव साकेत कुमार,कोषाध्यक्ष अनिल कुमार महतो,सुमन कुमार, संतोष कुमार,चंदन कुमार,रजनीश कुमार, अभिनव कुमार सहित सैंकड़ों शिक्षक और शिक्षिका उपस्थित थे।