दयानंद कश्यप की रिपोर्ट
बेगूसराय :जिला के बाजारों में रजिस्टर्ड ब्राण्ड के नाम पर नकली वस्तुओं की बिक्री धड़ल्ले से प्रसासन द्वारा जांच नही किये जाने के परिणामस्वरूप आम लोगो को नकली समान से सामना करना पड़ता है। इसी कड़ी में बेगूसराय जिला के रतनपुर थाना स्थित चट्टी बाजार में पुलिस ने छापेमारी कर दूसरे के ब्रांड के बारे चावल बेचते हुए पुलिस ने छापेमारी कर नकली समान को जप्त कर दुकान को सील कर दिया है। विदित हो की सुल्तानिया एन्ड सन्स कम्पनी अपनी रजिस्टर्ड कैलाशा ब्रांड के नाम पर वर्षो से वासमती चावल का व्यवसाय कर रहे है। चावल की गुणवत्ता को लेकर इस ब्रांड के चावल की अच्छी मांग ग्राहकों में है। इस बात का फायदा उठा कर कुछ बिचौलियों ने इनके ब्रांड का नकली बोरा में अन्य चावल भरकर व्यवसाय करना शुरू कर दिया। जब इस चावल की शिकायत कम्पनी के मालिक राजेश सुल्तानिया को मिला तब उन्होंने गुप्त रूप से इसका पता करने के क्रम में विगत दिन सूचना मिली कि आपकी ब्रांड की चावल इस बाजार को कैसी मिली तो पता चला कि चट्टी रोड स्थित रोशन चारा उद्योग दुकान एवम शिव ज्योति भंडार के मालिक आनंदी साह का पोता बिक्की कुमार कैलाशा ब्रांड के नकली बोरा बनवाकर उसमे 30 रुपये किलो वाला परमल चावल भर कर वासमती चावल के नाम 80 रुपये किलो बेच रहा है।तब सुल्तानिया एन्ड सन्स के मालिक राजेश सुल्तानिया इसकी शिकायत लिखित रूप में रतनपुर थाना को दी। लिखित सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष नवीन कुमार त्वरित कार्यवाही करते हुए इस आई दिगम्बर कुमार एवम पुलिस बल को भेज कर छापेमारी कराया तो उक्त दुकान से 780 कट्टा चावल को जप्त कर दुकान को सील कर दिया। दुकान को सील होते देख बाजार में हड़कम्प मच गया,नकली समान बेचने वालों के बीच भय का वातावरण बन गया। राजेश सुल्तानिया ने वताया की कैलाशा ब्रांड वासमती चावल के अधिकृत बिक्रेता सिर्फ सुल्तानिया एन्ड सन्स है खरीदने के पूर्व इसकी जांच जरूर कर ले।रतनपुर पुलिस ने चार सौ बीसी के अलावा अन्य धाराओं में कांड संख्या 346/23 दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है। छापेमारी होते दुकानदार फरार हो गया।