पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी प्रखंडो के जल सहियाएं पिछले 50 महीने से मानदेय नहीं मिलने से बेहाल हैं. कई बार विभागीय स्तर पर जानकारी देने के बाद भी इन्हें मानदेय एवं प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं किया गया है जिससे परेशान होकर सोमवार को पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी प्रखंडों की जलसहियाओं ने जिला मुख्यालय पर धरना- प्रदर्शन करते हुए
उपायुक्त के नाम 16 सूत्री मांग पत्र सौंपा. बता दें कि पूर्वी सिंहभूम जिले में करीब 23 सौ जल सहियाएं हैं. जिन्हें पिछले 50 महीने से मानदेय एवं प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं किया गया है. झारखंड राज्य जल सहिया संघ पूर्वी सिंहभूम की जिला अध्यक्ष नीतू सिंह ने बताया कि हर स्तर पर फरियाद लगाने के बाद भी अब तक उन्हें समाधान नहीं मिला है.
उपायुक्त के यहां से भी यदि उन्हें इंसाफ नहीं मिलता है, तो मुख्य मुख्यमंत्री और राज्यपाल से फरियाद लगाई जाएगी. उन्होंने बताया कि सभी संबंधित विभागों तक फरियाद लगाई गई है, बावजूद इसके हमारी मांगों को नहीं मानी जा रही है, जबकि हम सरकार के सभी दिशा- निर्देशों का पालन कर लोगों को अपनी सेवा दे रहे हैं.