पीएम की अध्यक्षता में नीति आयोग की बैठक शुरू; ममता, केजरीवाल समेत छह सीएम ने किया किनारा
केजरीवाल ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी लिख कर कहा कि दिल्ली में नौकरशाहों के तबादले पर केंद्र के हालिया अध्यादेश के कारण वह बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे | देश के तेजी से विकास के लिए दिल्ली में नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की 8वीं बैठक हो रही। जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे। इस बैठक में ‘विकसित भारत’ पर चर्चा हो रही। हालांकि ये बैठक भी राजनीति की भेंट चढ़ गई, जहां 6 राज्यों के सीएम ने आने से इनकार कर दिया। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के भगवंत मान, पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी, बिहार के नीतीश कुमार, तेलंगाना के के चंद्रशेखर राव और तमिलनाडु के एमके स्टालिन इस बैठक में शामिल नहीं होंगे।केजरीवाल ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी लिख कर कहा कि दिल्ली में नौकरशाहों के तबादले पर केंद्र के हालिया अध्यादेश के कारण वह बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे। आप नेता ने कहा कि अध्यादेश के खिलाफ दिल्ली ही नहीं, पूरे देश के लोगों में जबरदस्त विरोध है
प्रधानमंत्री बैठक की अध्यक्षता कर रहे
नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की 8वीं बैठक आज प्रगति मैदान में हो रही। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली बैठक का मुख्य विषय विकसित आयोग ने एक बयान में कहा कि बैठक में एमएसएमई, बुनियादी ढांचा और निवेश, महिला सशक्तीकरण, स्वास्थ्य एवं पोषण, कौशल विकास, और गति शक्ति सहित प्रमुख विषयों पर चर्चा की जाएगी। सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री या उपराज्यपालों को बैठक में आमंत्रित किया गया है।
ममता ने पहले हां कहा, बाद में पलटीं
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस महीने की शुरुआत में बैठक में भाग लेने की इच्छा जताई थी, लेकिन बाद में मना कर दिया। राज्य के वित्त मंत्री और मुख्य सचिव को भेजने के तृणमूल सरकार के अनुरोध को केंद्र ने ‘मना’ कर दिया है।