बेगूसराय :जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा ने बेगूसराय, बुधवार को डंडारी प्रखण्ड के डंडारी पंचायत में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान 15वीं वित्त की राशि से निर्मित अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का उदघाटन किया। इस कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी बलिया, निदेशक DRDA संजीत कुमार, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी डंडारी, अंचल पदाधिकारी डंडारी, प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी डंडारी, जिला समन्वयक विश्वजीत सिंह, जिला सलाहकार SLWM शशिकांत सिंह जिला सलाहकार CB & IEC आफताब आलम, प्रखण्ड समन्वयक संतोष ताति, जिला मुखिया संघ के President हसन, ग्राम पंचायत मुखिया श्रीमति विभा देवी एवं अन्य ग्राम पंचायत के मुखिया जी और ग्रामीण उपस्थित थे।उद्घाटन के पश्चात जिला पदाधिकारी के द्वारा ग्रामीणों को अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई के महत्व पर जानकारी दी गई साथ ही साथ ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन पर विस्तृत जानकारी दी गई, ग्रामीणों से घर के स्तर पर कचरे को अलग अलग डस्टबीन में रखे ताकि अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई में कचरे का प्रबंधन करना आसान हो, जिला पदाधिकारी द्वारा ग्रामीणों से 30 रुपया प्रति माह स्वच्छता शुल्क देने हेतु आग्रह किया गया ।