आईपीएल 2023 के आखिरी लीग मैच: गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया
आईपीएल 2023 के आखिरी लीग मैच प्लेऑफ में पहुंचने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आईपीएल के इस सीजन आखिरी लीग मुकाबले में गुजरात टाइटंस को हराना था, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. बैंगलोर को हार मिली और उसके खिलाड़ी मैदान पर अपने इमोशंस को छिपा नहीं पाए. गुजरात टाइटंस के खिलाफ जीत उसे प्लेऑफ का टिकट दिलाती, लेकिन ऐसा ही नहीं. कोहली की सेंचुरी के बावजूद बैंगलोर को हार मिली. शुभमल गिल ने शतक जड़ते हुए बैंगलोर को हार के लिए मजबूर कर दिया.
शुभमन गिल ने जैसे ही शतक लगाया मोहम्मद सिराज के चेहरे पर दुख देखा जा सकता था. टीम प्लेऑफ से बाहर हो गई थी और वह मैदान पर बदहवास होकर बैठ गए थे. स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं कि कैसे कोहली निराश थे. वह शतक लगाने के बावजूद अपनी टीम को प्लेऑफ का टिकट नहीं दिला पाए. सिराज की यह तस्वीर बताती है कि यह मैच कितना मायने रखता था.
वह काफी देर तक ऐसे ही बदहवास मैदान पर पड़े रहे. पिछली हारों की तरह इस का गम भी RCB और उसके चाहने वालों को सालों साल रहेगा. सिराज और कोहली के लिए ट्रॉफी काफी मायने रखती है.