जी 20 की बैठक को लेकर काश्मीर में कड़ी सुरक्षा, एनएसजी, सेना की मदद ली जाएगी
श्रीनगर. काश्मीर में जी 20 पर्यटन कार्य समूह की 22 से 25 मई तक होने वाली बैठक को एक सप्ताह से कम का समय रह गया है. जिसके चलते काश्मीर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए है. एडीजीपी काश्मीर विजय कुमार ने कहा कि सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए है, त्रिस्तरीय सुरक्षा होगी. हवा के लिए ड्रोन रोधी उपकरण लगाए जा रहे हैं. इसके अलावा एनएसजी व सेना की मदद ली जा रही है. जल निकाय के लिए डल झील मारकोस की प्रतिनियुक्ति की जाएगी, इसके साथ पुलिस की टीम भी होगी.
एडीजीपी कश्मीर विजय कुमार ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि बैठक को सुचारू रूप से सफलतापूर्वक संचालित करेंगे. इससे पहले एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा था कि अतीत के विपरीत जब हाई-प्रोफाइल कार्यक्रमों या यात्राओं के दौरान सख्त प्रतिबंध हुआ करते थे, कहीं भी कोई प्रतिबंध नहीं होगा . इस बार स्कूल, कॉलेज व बाजार खुले रहेंगे. क्योंकि शिखर सम्मेलन कश्मीर में एक सामान्य स्थिति की घटना है. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि अगले हफ्ते श्रीनगर में होने वाली जी-20 की बैठक जम्मू कश्मीर के लिए अपनी वास्तविक क्षमताओं का प्रदर्शन करने का बड़ा मौका है. श्री सिंह ने कहा कि वह केंद्रीय पर्यटन मंत्री किशन रेड्डी के साथ जी-20 की बैठक में शामिल होंगे.
जिसका उद्घाटन उपराज्यपाल मनोज सिन्हा करेंगे. कश्मीर घाटी में पर्यटन क्षेत्र से जुड़े लोगों को उम्मीद है कि श्रीनगर में जी-20 कार्यकारी समूह की आगामी बैठक यूरोपीय संघ के देशों और अमेरिका द्वारा जम्मू कश्मीर के संबंध में जारी यात्रा परामर्श हटाने का मार्ग प्रशस्त करेगी. जिससे पर्यटन क्षेत्र को काफी बढ़ावा मिल सकता है. अधिकारियों के अनुसार बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक कश्मीर की यात्रा कर रहे हैं. उन्होंने कश्मीर को बिल्कुल सुरक्षित पाया है. इनमें उन देशों के पर्यटक भी शामिल हैं जिन्होंने नकारात्मक यात्रा परामर्श जारी कर रखे हैं.