मसलिया के 12 संकुल संंसाधन केंद्र में वार्षिक परीक्षा एसए टू मूल्यांकन कार्य जारी
लखींद्र मंंडल
संवाददाता, मसलिया ( दुमका )
प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मसलिया के पत्रांक 298 दिनांक 13.5.2023 के आलोक में वर्ग प्रथम से सप्ताम तक प्रखंड के 13 संकुल संंसाधन केंद्र में वार्षिक परीक्षा एसए टू का मूल्यांकन कार्य जारी है। बीइइओ जियाउल हक के मुताबिक वार्षिक परीक्षा का मूल्यांकन कार्य चार दिनों तक होगी। शिक्षक अपने विद्यालय को छोड़ कर संकुल के अधीन अन्य विद्यालय के बच्चों का वार्षिक परीक्षा एसए टू का मूल्यांकन करेगी। मूल्यांकन के दौरान विद्यालय में बच्चों के पठन – पाठन के साथ एमडीएम संचालन यथावत चालू रहेगी।