आज समाहरणालय सभागार में माननीय सांसद दुमका लोकसभा क्षेत्र श्री सुनील सोरेन की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति “दिशा” की आहूत बैठक संपन्न
विभागवार संचालित विकास योजनाओं की हुई समीक्षा, दिए गए कई अहम दिशा निर्देश
जमीन अधिग्रहण से जुड़े मामलों के लाभुकों को मुआवजा भुगतान हेतु दिया गया निर्देश
समाज के अंतिम पायदान तक खड़े लोगों तक पहुंचाए विकास योजनाओं का लाभ – माननीय सांसद
आज दिनांक 15.05.2023 को जामताड़ा समाहरणालय सभागार में माननीय सांसद दुमका लोकसभा क्षेत्र श्री सुनील सोरेन की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति “दिशा” की बैठक आहूत की गई।
*विभागवार हुई योजनाओं की समीक्षा*
बैठक में माननीय सांसद के द्वारा जिला अंतर्गत पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, सहकारिता, आपूर्ति, मनरेगा, खनन, विद्युत, नगर पंचायत, भू अर्जन, सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्याण, गव्य विकास/पशुपालन, उद्योग, जलछाजन, जेएसएलपीएस, कल्याण, अग्रणी बैंक एवं अन्य विभागों सहित विगत बैठक में दिए गए निर्देश के अनुपालन आदि की विस्तार से समीक्षा की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए माननीय सांसद ने कहा कि दिशा विकास योजनाओं के कार्यान्वयन की एक महत्वपूर्ण माध्यम है। इससे प्रशासन व जन प्रतिनिधियों में समन्वय स्थापित करने में सहायता प्राप्त होती हैे एवं विकास की प्रक्रिया को अपेक्षित गति मिलती है। उन्होंने कहा कि आपसी समन्वय विकास में उत्प्रेरक की भूमिका निभाता है। हम सबको मिलजुलकर समस्याओं का निदान करना चाहिए।
बैठक के दौरान माननीय सांसद ने विभागवार एक एक कर कार्यान्वित विकास योजनाओं के अद्यतन भौतिक एवं वित्तीय प्रतिवेदनों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जितनी भी योजनाएं आम लोगों के चलाई जा रही है उसका शत प्रतिशत लाभ समाज के अंतिम पंक्ति तक खड़े व्यक्तियों को मिले इसे सुनिश्चित करना आप सबों की जिम्मेवारी है। समीक्षा के दौरान उन्होंने सड़क निर्माण हेतु अधिगृहित जमीन का मुआवजा भुगतान में हो रहे विलम्ब की जानकारी ली एवं जल्द से जल्द मुआवजा भुगतान का निर्देश दिया।
वहीं पेयजलापूर्ति को लेकर उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 तक प्रत्येक घर में नल से जल कनेक्शन दिया जाना है, जिसे लेकर कार्य में तेजी लाने एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से काम करने का निर्देश दिया। इसके अलावा कृषि बीज सम्मान निधि के वितरण को ससमय करने साथ ही कृषि विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों का प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया।
*पानी एवं ऊर्जा दोनों बचाएं, राष्ट्रहित में जरूरी – उपायुक्त*
*∆ जनप्रतिनिधियों से बोले उपायुक्त – जिला प्रशासन आम जनों की समस्याओं के निष्पादन को लेकर प्रतिबद्ध है, आप से अनुरोध है कि हम तक समस्याओं को पहुंचाएं ताकि उसका निष्पादन किया जा सके।*
वहीं बैठक के दौरान उपायुक्त ने माननीय जनप्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कहा कि दिशा की बैठक नियमित रूप से तीन माह में होती है,जो केंद्र/राज्य प्रायोजित योजनाओं की समीक्षा का बेहतर मंच है। उन्होंने कहा कि जिले के विकास में सभी माननीय जनप्रतिनिधियों का सहयोग अपेक्षित है। हम सभी समाज के हर व्यक्ति के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। समेकित प्रयास से सुगमता से लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बैठक में उठाए जाने वाले मुद्दों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। साथ ही, जनप्रतिनिधियों के लोककल्याणकारी सुझाव पर विचार कर यथोचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन आम जनों की समस्याओं के निष्पादन को लेकर प्रतिबद्ध है, आप से अनुरोध है कि हम तक समस्याओं को पहुंचाएं ताकि उसका निष्पादन किया जा सके। वहीं उपायुक्त ने जिले में पानी की कमी को लेकर अपील करते हुए कहा कि पानी का लेयर भीषण गर्मी में काफी नीचे चला गया है ऐसे में पानी का विवेकपूर्ण उपयोग बेहद जरूरी है। सभी जिलेवासियों को पानी के संरक्षण पर विशेष रूप से ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा कि ऊर्जा को भी बचाना जरूरी है, लोग एलईडी लाइट का प्रयोग करें, हीटर आदि नहीं चलाएं ताकि लोड शेडिंग की समस्या कम से कम हो और नियमित विद्युत आपूर्ति की जा सके। नाला उच्च विद्यालय में पानी की व्यवस्था को लेकर उठाए गए मुद्दे पर उपायुक्त ने बताया कि वहां पर पानी की व्यवस्था कर दी गई है।
*विभिन्न समस्याओं के निष्पादन हेतु दिया गया निर्देश*
वहीं बैठक में माननीय विधायक, जामताड़ा डॉ इरफान अंसारी ने बिजली की समस्या को उठाया एवं बिजली आपूर्ति को सही करने का निर्देश दिया। इसके अलावा बैठक में पांडेयडीह मोड़ समीप क्षतिग्रस्त सड़क को दुरुस्त करने की मांग की गई। इसके अलावा बताया गया कि जुम्मन मोड़ से लोधरिया एवं बुटबेरिया सड़क निर्माण पूर्ण है। बिजली के पोल को शिफ्ट करने की मांग की गई। वहीं बताया गया रास्ते के किनारे बिजली के पोल में लगातार दिन में लाइट जला रहता है जिससे ऊर्जा की बर्बादी हो रही है, इसे बंद करने का निर्देश दिया गया साथ ही लोगों के बकाया राशि के भुकतान करने का निर्देश दिया गया।
*इनकी रही उपस्थिति*
इस मौके पर उपरोक्त के अलावा माननीय विधायक जामताड़ा डॉ इरफान अंसारी, जिला परिषद अध्यक्षा श्रीमती राधारानी सोरेन,माननीय विधायक प्रतिनिधि, नाला श्री परेश यादव, माननीय विधायक प्रतिनिधि सारठ श्री विरेन्द्र मंडल,वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री बनकर अजिंक्य देवीदास, उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पांडेय, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रधान माझी, जिला योजना पदाधिकारी श्री पंकज कुमार तिवारी, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री दीपक राम, जिला खनन पदाधिकारी श्री दिलीप कुमार सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।